अनिल अंबानी का डूबता कारोबार, क्या करती हैं पत्नी टीना अंबानी, कितनी बची है दौलत

अनिल अंबानी का कारोबार एक के बाद एक बिकता जा रहा है. रिलायंस कैपिटल का कारोबार भी उनके हाथों से निकल गया है.

अनिल अंबानी ने लंदन की कोर्ट के सामने खुद को दिवालिया बता दिया था. उनकी कंपनी पर करोड़ों का कर्ज है.

बंटवारे के बाद अनिल अंबानी ने हिस्से में आरकॉम, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस एनर्जी, रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेस जैसी कंपनियां आईं, लेकिन अपनी गलतियों की वजह से कर्ज के जंजाल में फंस गए.

अनिल अंबानी ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया. हालांकि अब उनके दोनों बेटों ने कंपनी को फिर से रास्ते पर लाने की कोशिश शुरू कर दी है.

अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी हर मुश्किल वक्त में पति के साथ खड़ी रही. टीना अंबानी ने शादी के बाद बॉलीवुड छोड़ दिया.

टीना अंबानी मुंबई स्थिति कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल, हार्मनी फॉर सिल्वर फाउंडेशन और हार्मनी ऑर्ट फाउंडेशन की चेयरमैन हैं.

इसके अलावा टीना कई फाउंडेशों और चैरिटी में सक्रिय रूप से काम करती हैं.

अपने समय में टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं टीना बहुत खर्चीली हैं,लेकिन खर्चों को कम करने के लिए वो शॉपिंग से बचती हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीना अंबानी के पास करीब 2331 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

30 साल पहले उनके करियर के चरम के दौरान, उनकी कुल संपत्ति कथित तौर पर 10,000 करोड़ रुपये थी .

VIEW ALL

Read Next Story