ट्रेन टिकट पर मिल रही छूट! आपको इस तरह करनी है बुकिंग

Shivani Sharma
Mar 07, 2024

ट्रेन टिकट पर छूट

क्या आप भी होली पर घर जाने के लिए टिकट बुकिंग करा रहे हैं? अगर ऐसा है तो अब आपको टिकट बुकिंग पर छूट का फायदा मिल सकता है. जी हां आप सस्ते में अपना घर जाने का टिकट बुक करा सकते हैं.

हर दिन लाखों लोग करते हैं सफऱ

देशभर में ट्रेन से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं. रेलवे की तरफ से करीब 4900 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में आप टिकट बुकिंग पर छूट का फायदा कैसे ले सकते हैं.

R-wallet सुविधा का लें फायदा

रेलवे की तरफ से यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती रही हैं. आप आर-वालेट (R-wallet) के जरिए टिकट बुकिंग कर सकते हैं.

R-wallet अनारक्षित टिकट पर दे रहा छूट

आर-वालेट (R-wallet) के जरिए टिकट बुकिंग पर आप डिस्काउंट पा सकते हैं. इससे टिकट बुक करने में छूट मिलती है. हालांकि यह छूट केवल अनारक्षित टिकटों पर उपलब्‍ध है.

लंबी लाइन में नहीं लगना होगा

इसके साथ ही आर-वालेट (R-wallet) से टिकट बुकिंग करने पर आपको लंबी लाइन में भी नहीं लगना पड़ता है. आप घर बैठे ही आसानी से टिकट बुक कर लेते हैं.

3 फीसदी मिलेगी छूट

रेलवे की तरफ से इसके जरिए टिकट बुकिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसमें करीब 3 फीसदी की छूट का फायदा मिलता है.

ATVM पर जाकर बुक करें टिकट

आप ATVM में R-wallet के जरिए टिकट बुकिंग कर सकते हैं. इसके जरिए आपको पेमेंट मोड को सलेक्ट करना है.

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर करें एंटर

इसके बाद ATVM एप्लिकेशन यात्री को आर-वॉलेट खाते के साथ यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप में रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर एंटर करना होगा.

इस तरह हो जाएगा बुक

वेरिफिकेशन के लिए आपको मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा. ओटीपी के सत्यापन के बाद यात्री के आर-वॉलेट खाते से धनराशि का भुगतान हो जाएगा और टिकट प्रिंट हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story