संबंध बनाने से लेकर आत्मा तक में... जब इन चीजों पर लगाता था TAX!
Saumya Tripathi
Jul 22, 2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल यानी मंगलवार (23 July 2024) को मोदी 3.0 का पहला बजट पेश करेंगी.
लेकिन क्या आप जानते हैं टैक्स वसूलने की परंपरा सादियों पुरानी है. जिसमें सरकार अजीबोगरीब चीजों पर टैक्स वसूलती थी.
स्तन ढकने पर टैक्स-
19वीं शताब्दी में केरल के त्रावणकोर में महिलाओं को ब्रेस्ट टैक्स देना पड़ता था. महिलाओं को स्तन के साइज के मुताबिक महिलाओं के टैक्स वसूला जाता था.
गायों की गैस पर टैक्स-
उत्तरी यूरोपीय देश डेनमार्क में वर्ष 2030 से पशुपालकों को उनकी गायों, भेड़ों और सूअरों से उत्सर्जित ग्रीनहाउस गैसों पर टैक्स देना होगा. इससे पहले न्यूजीलैंड ने भी गायों की डकार पर टैक्स वसूलने की योजना बनाई थी.
संबंध बनाने पर टैक्स-
साल 1971 में अमेरिका के रोड आइलैंड ने सेक्सुअल इंटरकोर्स पर टैक्स लगा दिया.लेकिन भारी विरोध के चलते कभी लागू नहीं किया गया.
नमक पर टैक्स-
14वीं शताब्दी में फ्रांस में नमक पर टैक्स लगाया गया था. जिसकी वजह से इसपर टैक्स वसूला जाता था. भारत में भी अंग्रेजों ने नमक पर टैक्स लगाया था.
आत्मा पर टैक्स-
रूस के किंग पीटर ने साल 1718 में आत्मा पर टैक्स लगा दिया था. ये टैक्स उन लोगों से वसूला जाता था, जो भूत-प्रेत, आत्मा जैसी चीजों पर यकीन करते थे.
आदमियों के टोपी पहनने पर-
1784 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विलियम पिट ने पुरुषों की टोपी पर टैक्स लगाने की घोषणा की.
इसके लिए बकायदा टोपी के अंदर स्टांप लगा होता था. जो शख्स भी इस टैक्स के नियम को नहीं मानता था उसे मौत की सजा दे दी जाती थी.