आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स और एसी के मार्केट में लगेगी आग
Kriyanshu Saraswat
Mar 05, 2024
मौके का फायदा उठाएंगी कंपनियां
गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है. आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक और एसी की मांग बढ़ने की उम्मीद है. जानकारों का कहना है कंपनियां इस मौके का फायदा उठा सकती हैं.
गर्मी चरम पर रहने की संभावना
इन मामलों के जानकार नितिन गुप्ता कहते हैं इस साल गर्मी चरम पर रहने की संभावना है तो इन प्रोडक्ट की मांग भी हर साल के मुकाबले बढ़ सकती है.
पिछले साल गिरी थी बिक्री
2023 में अप्रैल में बेमौसम बारिश से कोल्ड ड्रिंक और आइसक्रीम की बिक्री गिर गई थी. यह जानकारी वरुण बेवरेजेज के चेयरमैन रवि जयपुरिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर ने इनकम रिपोर्ट में दी.
मांग तेजी से बढ़ेगी
इन मामलों की जानकारी रखने वाले अमित पुरोहित ने कहा इस साल पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनियों की मांग में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढ़ोतरी होगी.
एसी की बिक्री गिरी थी
2023 में गर्मी के दौरान मौसम खराब होने से एयर कंडीशनर की बिक्री गिर गई थी. लेकिन ब्रांडेड एसी कंपनियों ने दूसरी और तीसरी तिमाही में अच्छी बिक्री की थी.
औसत से अधिक तापमान
मौसम विभाग का अनुमान है मार्च में औसत से अधिक तापमान रह सकता है. इसका कारण मौसम का खास पैटर्न 'एल निनो' है, यह तापमान बढ़ा देता है. मार्च के अंत तक तापमान सामान्य से अधिक हो सकता है.
ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना
आने वाले गर्मी के दिनों में कुछ इलाकों में सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ने की आशंका है. इन इलाकों में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक के उत्तरी इलाके, महाराष्ट्र और ओडिशा का कुछ हिस्सा बताया जा रहा है.
नए प्रोडक्ट दे सकते हैं दस्तक
जानकारों का कहना है कंपनियां इस मौसम का फायदा उठा सकती हैं. गर्मी से जुड़े प्रोडक्ट का ज्यादा उत्पादन करके मांग को पूरा किया जा सकता है. इस दौरान बाजार में नए प्रोडक्ट भी आ सकते हैं.
प्रोडक्शन 45 प्रतिशत बढ़ाया
वरुण बेवरेजेज ने गर्मी को देखते हुए प्रोडक्शन बढ़ा दिया है. कंपनी इस सीजन को लेकर पॉजिटिव है और 2022 के मुकाबले प्रोडक्शन कैपिसिटी में 45 प्रतिशत का इजाफा किया है.
बिक्री बढ़ाने की कोशिश
दूसरी तरफ टाटा ग्रुप की वोल्टास एसी, एयर कूलर और रेफ्रिजरेटर की नई प्रोडक्ट रेंज पेश करके अपनी बिक्री बढ़ाने की कोशिश कर रही है.