करोड़ों की संपत्‍त‍ि...डॉ. व‍िकास दिव्यकीर्ति की हर महीने लाखों में कमाई

Kriyanshu Saraswat
Apr 09, 2024

जाना-पहचाना नाम

सिविल सर्विस की तैयारी के लिए कोच‍िंग सेंटर चालने वाले डॉ. विकास दिव्यकीर्ति आज एक जाना-पहचाना नाम बन गए हैं.

डॉ. दिव्यकीर्ति की एजुकेशन

डॉ. व‍िकास ने डीयू से बीए, एमए, एमफ‍िल और पीएचडी की है. उन्‍होंने भारतीय विद्या भवन से अंग्रेजी से ह‍िंदी अनुवाद में पीजी भी क‍िया है.

एक साल बाद र‍िजाइन

1996 में उन्‍होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी एग्‍जाम क्‍ल‍ियर कर ल‍िया. पहली न‍ियुक्‍त‍ि उन्‍हें गृह मंत्रालय में म‍िली, लेक‍िन एक साल बाद ही र‍िजाइन कर द‍िया.

1999 में कोच‍िंग क्‍लासेस

IAS की नौकरी छोड़ने के बाद उन्‍होंने 1999 में दृष्टि आईएएस क्लासेज शुरू कीं.

करोड़ों में फॉलोअर्स

आज डॉ. व‍िकास दिव्यकीर्ति के यू-ट्यूब चैनल पर ढाई करोड़ से ज्‍यादा और दृष्‍ट‍ि आईएएस के यू-ट्यूब चैनल पर एक करोड़ से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं.

यहां से होती है कमाई

आज उन्‍हें दोनों यू-ट्यूब चैनल और इंस्‍टीट्यूट से करोड़ों की कमाई होती है. IAS की नौकरी छोड़ने वाले डॉ. व‍िकास दिव्यकीर्ति के पास आज करोड़ों की संपत्‍त‍ि है.

25 करोड़ की संपत्‍त‍ि

https://caknowledge.com के अनुसार डॉ. दिव्यकीर्ति मौजूदा समय में करीब 25 करोड़ रुपये की संपत्‍त‍ि के माल‍िक हैं. उन्‍हें ब‍िजनेस के साथ ही सोशल मीड‍िया से भी कमाई होती है.

सालाना आमदनी 2 करोड़ से ज्‍यादा

उनकी सालाना इनकम 2 करोड़ से भी ज्‍यादा है और महीने की बात करें तो वह करीब 20 लाख रुपये महीने कमाते हैं.

तेजी से बढ़ी संपत्‍त‍ि

उनके घर और कार कलेक्‍शन से जुड़ी जानकारी मीड‍िया र‍िपोर्ट में नहीं दी गई है. दावा क‍िया गया है क‍ि प‍िछले कुछ सालों में उनकी संपत्‍त‍ि तेजी से बढ़ी है.

VIEW ALL

Read Next Story