सिंगल पिलर पर 8 लेन का एक्सप्रेसवे, दिल्ली से गुरुग्राम तक हवा में सफर
Bavita Jha
Mar 11, 2024
अब दिल्ली दूर नहीं!
द्वारका एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे लोगों की मुराद पूरी हो गई है. एक्सप्रेस वे का 19 किमी का हिस्सा बनकर तैयार हो गया है.
9000 करोड़ का खर्च
पीएम मोदी ने द्वारका एक्सप्रेस का उद्घाटन किया. 9000 करोड़ की लागत से बना ये देश का सबसे छोटा एक्सप्रेसवे है. इसके खुलने से दिल्ली से गुड़गांव जाने वालों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी.
देश का सबसे छोटा एक्सप्रेसवे
29 किमी का ये एक्सप्रेसवे सबसे छोटा एक्सप्रेसवे है. इस एक्सप्रेसवे की मदद से NH48 पर दिल्ली-गुड़गांव के बीच ट्रैफिक जाम के झंझट से मदद मिलेगी.
20 मिनट में सफर
एस एक्सप्रेसवे के खुलने से मानेसर से दिल्ली का सफर सिर्फ 20 मिनट में पूरा हो जाएगा. जिसे पूरा करने में अभी 1 से डेढ़ घंटे लगते हैं.
सिंगल पीलर पर 8 लेन
29 किमी के एक्सप्रेसवे पर कुल 8 लेन है. जिसमें से 9 किमी का एक्सप्रेसवे सिंगल पीलर पर बना है. द्वारता एक्सप्रेस के दिल्ली सेक्शन में 8 लेन की 3.6 किमी लंबी सुरंग से गुजरता है.
किस कंपनी ने किया तैयार
एक्सप्रेस के गुरुग्राम में पड़ने वाले दोनों भागों के निर्माण की जिम्मेदारी एलएंडटी कंपनी के पास है. वहीं दिल्ली इलाके के दोनों हिस्सों का निर्माण जय कुमार इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी ने किया है.
एफिल टावर और बुर्ज खलीफा भी फेल
इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में दो लाख एमटी स्टील का इस्तेमाल हुआ है, जो एफिल टावर के निर्माण की तुलना में 30 गुना अधिक है. 20 लाख सीयूएम कंक्रीट इस्तेमाल हुआ, जो बुर्ज खलीफा की तुलना में छह गुना अधिक है.
लागत सुनकर चौंक गए थे गडकरी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस एक्सप्रेसवे को बनाने का अनुरोध करते वक्त इसकी लागतर100 से 200 करोड़ रुपए बताई थी. लेकिन जब कैलकुलेट किया गया तो लागत सात हजार करोड़ रुपये के पार जाने वाली थी
कहां से कहां तक
द्वारका एक्सप्रेस दिल्ली के द्वारका को गुरुग्राम के खेड़की धौला से जोड़ता है. एक्सप्रेस का 18.9 किमी में से 10.1 किमी हिस्सा दिल्ली में और बाकी हरियाणा में है.
हवा में सफर
द्वारका एक्सप्रेसवे में कुल 8 लेन है, जहां बिना रूक गाड़ियां फर्राटे से रफ्तार भर सकेंगी. गाड़ियां या तो हवा में चलेंगी या फिर जमीन के अंदर.