द्वारका एक्सप्रेस से गुड़गांव जाने पर कितना लगेगा टोल?
Kriyanshu Saraswat
Mar 12, 2024
ट्रैफिक से राहत मिलेगी
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर दिया. देश के पहले एलिवेटेड शहरी एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के बाद दिल्ली से गुड़गांव के बीच ट्रैफिक में राहत मिलेगी.
9000 करोड़ से तैयार किया
आठ लेन वाला यह पहला सिंगल-पिलर फ्लाईओवर है. इसे करीब 9,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. एक्सप्रेसवे का 19 किमी का हिस्सा हरियाणा में है, बाकी 10 किमी दिल्ली में है.
शिव-मूर्ति से शुरू होगा
यह हाई-स्पीड एक्सप्रेसवे दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर शिव-मूर्ति से शुरू होता है. दिल्ली में यह द्वारका सेक्टर-21, गुरुग्राम बॉर्डर और बसई से गुजरते हुए खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास खत्म हो जाता है.
टोल पर ऑफिशियल जानकारी नहीं
द्वारका एक्सप्रेसवे के टोल रेट को लेकर अभी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के जरिये टोल रेट को लेकर जानकारी सामने आ रही है. इसके अनुसार-
वाहन के हिसाब से टोल
कार / वैन / जीप के लिए 80 रुपये टोल लगने की उम्मीद है. वहीं लाइट कमर्शियल व्हीकल के लिए 115 रुपये देने होंगे. इसके अलावा 3 एक्सल व्हीकल, बस और ट्रक के लिए 235 रुपये देने होंगे.
चार मल्टी-लेवल इंटरचेंज
एक्सप्रेस वे पर चार मल्टी-लेवल इंटरचेंज होंगे. इसमें टनल या अंडरपास, एक ग्रेड रोड सेक्शन, एक एलिवेटेड फ्लाईओवर और फ्लाईओवर के ऊपर एक फ्लाईओवर शामिल है.
34 मीटर चौड़ी एलिवेटेड सड़क
सिंगल पिलर पर आठ लेन की 9 किलो लंबी, 34 मीटर चौड़ी एलिवेटेड रोड देश की अपनी तरह की पहली रोड है. इस पर देश की सबसे लंबी 3.6 किमी की सबसे चौड़ी (आठ-लेन) अर्बन टनल भी शामिल है.
चार चरणों में बन रहा
द्वारका एक्सप्रेस-वे का चार चरणों में बनाया जा रहा है. पहला, दिल्ली सेक्शन महिपालपुर में शिव मूर्ति से बिजवासन तक, दूसरा बिजवासन आरओबी से गुरुग्राम में दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर तक है.
तीसरा और चौथा सेक्शन
तीसरा सेक्शन हरियाणा में दिल्ली-हरियाणा सीमा से बसई आरओबी तक और चौथा बसई आरओबी से खेड़की दौला तक है.