टेस्ला के शेयर गिरते ही एलन मस्क भी बुरी तरह फिसले, आखिर क्या हुआ?

Mar 09, 2024

2024 में अबतक 40 बिलियन डॉलर फिसली संपत्ति

टेस्ला के संकट के बीच 2024 में एलन मस्क की कुल संपत्ति में बड़ी गिरावट आई है. अब तक मस्क की संपत्ति में लगभग 40 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है.

बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं टॉप पर

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, लुई वुइटन के बर्नार्ड अरनॉल्ट 201 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस समय टॉप पर हैं. इसके बाद में लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेजन वाले जेफ बेजोस का नाम है.

जेफ बेजोस दूसरे नंबर पर

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जेफ बेजोस हैं. उनकी संपत्ति 198 बिलियन डॉलर हैं. वहीं, लिस्ट में तीसरे नंबर पर एलन मस्क का नाम है.

एलन मस्क तीसरे नंबर पर

अमीरों की लिस्ट में टेस्ला के मुख्य कार्यकारी और एक्स के मालिक एलन मस्क तीसरे स्थान पर हैं. एलन मस्क की संपत्ति अब 189 बिलियन डॉलर है.

टेस्ला की 21 प्रतिशत हिस्सेदारी

एलन मस्क के पास टेस्ला में 21 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो उनकी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा है. हालांकि, टेस्ला के शेयर की गिरती कीमतों का असर उनकी नेटवर्थ पर पड़ा है.

29 प्रतिशत फिसले टेस्ला के शेयर्स

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के शेयरों में इस साल अब तक 29 प्रतिशत कम हो गई है, जिसकी वजह से मस्क की संपत्ति भी अब तक 40 बिलियन डॉलर तक फिसल चुकी है.

ट्विटर बना सिरदर्द

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, जिसे 2022 में मस्क के अधिग्रहण के बाद एक्स नाम दिया गया था, उनके लिए एक बड़ा सिरदर्द साबित हुआ है. यह 2022 से विवादों के बीच घिरा हुआ है.

मुकेश अंबानी 11वें नंबर जाएगा

मुकेश अंबानी की इस लिस्ट में 11वें नंबर पर बने हुए हैं. अंबानी की संपत्ति 113 बिलियन डॉलर है.

गौतम अडानी 13वें स्थान पर

इसके अलावा लिस्ट में गौतम अडानी 13वें स्थान पर है. गौतम अडानी की संपत्ति 103 बिलियन डॉलर है.

VIEW ALL

Read Next Story