16BHK का घर, लग्जरी कार...यूट्यूबर एल्विश यादव की कितनी कमाई?
Bavita Jha
Mar 18, 2024
कौन है एल्विश यादव
यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव को नोएंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नोएडा और गुरुग्राम में रेव पार्टियां करने वाले एल्विश को अरेस्ट कर लिया गया.
रेव पार्टी में सांप की सप्लाई
एल्विश ने खुद इस बात को कबूल लिया है कि रेव पार्टियों में वो सांप और सांप का जहर सप्लाई करता था.
135 दिन बाद गिरफ्तार
135 दिनों के बाद आचार संहिता लगते ही पुलिस ने एल्विश को धर दबोचा.
जेल में एल्विश
एल्विश यादव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है. इस मामले में दोषी पाए जाने पर जमानत मिलना भी मुश्किल होता है.
जबरदस्त फैन फॉलोइंग
एल्विश यादव के पास करोड़ों की दौलत है. यूट्यूबर की इंस्टाग्राम पर 16 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है. यूट्यूब पर 22 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
करोड़ों की संपत्ति
हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले एल्विश ने 2016 में यूट्यूब पर जर्नी शुरू की थी. 25 साल के एल्विश के पास करोड़ों की दौलत है. उनका नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपये है.
यूट्यूब से कितनी कमाई
एल्विश की सालाना कमाई 6 करोड़ से अधिक है. एल्विश एक महीने में सिर्फ यूट्यूब से 20 लाख कमा लेते हैं. इसके अलावा उनकी कमाई एड, स्पॉसरशिप और ब्रांड प्रमोशन से होती है.
16BHK का घर
एल्विश यादव के पास गुड़गांव के वजीराबाद में आलीशान चार मंजिला घर है. इस घर की कीमत 14 करोड़ के करीब बताई जा रही है.16BHK के घर गुड़गांव वाले घर के अलावा उसके पास दुबई में 8 करोड़ का आलीशन फ्लैट भी है.
कहां-कहां से आमदनी
यूट्यूब के अलावा एल्विश यादव की कमाई इंस्टाग्राम और फेसबुक से भी होती है. बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी जीतने पर उन्हें इनाम में 25 लाख रुपये मिले थे.
एल्विश यादव की मंथली इनकम
एल्विश यादव की मंथली इनकम 15-20 लाख रुपये बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स क मुताबिक एल्विश एक वीडियो से 4 से 5 लाख रुपये कमाते हैं.
लग्जरी कार कलेक्शन
एल्विश यादव के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है. उनके पास 1.41 करोड़ की Porsche 718 Boxster कार, Hyundai Verna, टोयटा फॉर्चूनर जैसी महंगी और लग्जरी कारों का कलेक्शन है.