गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. नवाज मोदी ने उनसे समझौते के तौर पर कुल प्रॉपर्टी का 75 परसेंट मांगा है.
8745 करोड़ की रकम
गौतम सिंघानिया की नेटवर्थ करीब 11,660 करोड़ रुपये है. नवाज ने तलाक के बदले सिंघानिया परिवार से करीब 8,745 करोड़ रुपये की मांग की है.
सबसे महंगा तलाक
अमेजन के मालिक जेफ बेजोस और मैकेंजी का अब तक का सबसे महंगा तलाक बताया जाता है. जेफ बेजोस ने मैकेंजी को अलग होने के लिए 2.6 लाख करोड़ रुपये दिये थे.
हार्वे विंस्टीन का तलाक
मूवी मुगल के नाम से फेमस हार्वे विंस्टीन का पत्नी से अलग होने का फैसला भी सुर्खियों में रहा था. दोनों का डिवोर्स सेटलमेंट करीब 20 बिलियन डॉलर में हुआ.
एलेक विल्डनस्टीन और जॉक्लिन
फेमस आर्ट डीलर एलेक वाइल्डरस्टीन को तलाक के लिए ढाई मिलियन डॉलर और 100 मिलियन डॉलर का गुजारा भत्ता देना तय हुआ.
रूपर्ट मर्डोक
शादी के 30 साल बाद पत्नी एना मर्डोक से अलग हुए रूपर्ट मर्डोक ने समझौते के तहत 1.7 मिलियन का भत्ता दिया. इसके अलावा उन्होंने 110 मिलियन की एकमुश्त रकम भी दी.
टाइगर वुड्स और एलिन
टाइगर वुड्स ने तलाक के लिए एलिन को 710 मिलियन डॉलर दिये थे. इसे सबसे महंगा सेलिब्रिटी तलाक कहा गया.
बर्नी एक्लेस्टोन और स्लाविका
बर्नी एक्लेस्टोन ने स्लाविका को 2009 में तलाक दिया था. इसके लिए उन्होंने पत्नी स्लाविका को 4 बिलियन डॉलर कैश दिया था.
बिल गेट्स का तलाक
बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स आपसी सहमति से तलाक लेकर अलग हो गए. इसके बाद मेलिंडा को अलग-अलग कंपनियों में 6.3 बिलियन डॉलर के स्टॉक मिले.