एक महीने में सोने-चांदी ने क‍ितना फायदा द‍िया? जानकर हैरान रह जाएंगे

Kriyanshu Saraswat
Mar 30, 2024

जबरदस्‍त उछाल

सोने की कीमत में प‍िछले एक महीने के दौरान जबरदस्‍त उछाल आया है. कीमत बढ़ने से सोने में न‍िवेश करने वाले काफी खुश हैं.

चांदी में भी तेजी

इस दौरान चांदी के रेट में भी तेजी देखी गई है लेक‍िन यह सोने के मुकाबले कम है.

ibjarates के अनुसार रेट

29 फरवरी को 24 कैरेट वाला सोना https://ibjarates.com के अनुसार 62241 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

28 मार्च को र‍िकॉर्ड हाई

इसके बाद इसमें लगातार तेजी का स‍िलस‍िला देखा गया और इसने 28 मार्च को अब तक के र‍िकॉर्ड हाई पर पहुंच गया.

5000 रुपये चढ़ा सोना

28 मार्च यानी गुरुवार को बंद हुए कारोबार के दौरान यह चढ़कर 67252 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इस तरह 29 द‍िन के दौरान ही यह 5000 रुपये चढ़ गया.

चांदी में भी बढ़त

इसी तरह https://ibjarates.com के अनुसार चांदी का रेट 29 फरवरी को 69312 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर थी.

74000 के पार चांदी

अब इसके ठीक एक महीने बाद 28 मार्च को चांदी का रेट देखें तो यह चढ़कर 74127 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

यहां भी 5000 का फायदा

एक महीने के दौरान सोने की ही तरह चांदी का रेट भी करीब 5000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो चढ़ गया है.

VIEW ALL

Read Next Story