गोल्ड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड... अब 75000 पहुंचेगा भाव!
Shivani Sharma
Apr 12, 2024
Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. आज सोने का भाव 72000 के पार है.
कुछ महीनों पहले तक गोल्ड का भाव 63000 के करीब था. वहीं, आज देखों सोने की कीमतें आसमान फाड़ कर निकल रही है. जल्द ही गोल्ड का भाव 75000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच सकता है.
सोने का भाव आज 72000 के पार निकल गया है. MCX पर आज गोल्ड का भाव 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 72461 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
इसके अलावा चांदी का भाव 1.30 फीसदी की तेजी के साथ 83925 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.
एक्सपर्ट का मानना है कि गोल्ड की कीमतों में अप्रैल महीने में लगातार तेजी जारी रहेगी.
ग्लोबल मार्केट में भी गोल्ड की कीमतों में तेजी है. इसके अलावा अमेरिका के सेंट्रल बैंक की तरफ से ब्याज दरों में कटौकी की उम्मीद की जा रही है.
आज कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 1.18 फीसदी या 27.90 डॉलर की तेजी के साथ 2,400.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है.
इसके अलावा चांदी का भाव कॉमेक्स पर 2.09 फीसदी या 0.59 डॉलर की तेजी के साथ 28.84 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है.