हर‍ियाणा के नए CM ने क‍ितना बढ़ाया डीए?

Mar 16, 2024

होली से पहले तोहफा

हरियाणा की सीएम नायब सिंह सैनी की सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले राज्‍य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को तोहफा द‍िया है.

50 प्रतिशत हुआ डीए

सरकार की तरफ से डीए में 4 प्रतिशत का इजाफा क‍िया गया है. इसके साथ ही यह बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया.

लाखों कर्मचार‍ियों की मौज

सरकार ने लोकसभा चुनाव को ध्‍यान में रखते हुए लाखों कर्मचार‍ियों और पेंशनर्स को होली से पहले डीए हाइक का तोहफा द‍िया है.

1 जनवरी से लागू होंगी नई दरें

नई दर को सरकार की तरफ से 1 जनवरी, 2024 से लागू क‍िया जा रहा है. यानी सरकार कर्मचार‍ियों को डीए एर‍ियर के साथ भुगतान करेगी.

46 से 50 प्रत‍िशत हुआ डीए

आदेश में कहा गया, हरियाणा सरकार 7वें वेतन आयोग के अनुसार मौजूदा डीए की 46% की दर को बढ़ाकर 50 प्रत‍िशत कर रही है. यह 1 जनवरी 2024 से लागू होगा.

मार्च में म‍िलेगी बढ़ी हुई सैलरी

बयान के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए मार्च 2024 की सैलरी के साथ मिलना शुरू हो जाएगा.

एर‍ियर दो महीने बाद म‍िलेगा

जनवरी और फरवरी महीने का बकाया डीए का भुगतान मई महीने की सैलरी के साथ किया जाएगा.

जीरो हो जाएगा महंगाई भत्‍ता?

सातवे वेतन आयोग के न‍ियमानुसार महंगाई भत्‍ता 50 प्रत‍िशत होने पर इसे बेस‍िक सैलरी में मर्ज कर द‍िया जाता है. यद‍ि ऐसा हुआ तो आने वाले समय में डीए 0 हो जाएगा.

पेंशनर्स को भी राहत

सरकार ने पेंशनर्स और फैम‍िली पेंशनहोल्‍डर्स को 1 जनवरी, 2024 से डीआर देने का भी आदेश जारी क‍िया.

मई में बकाया का भुगतान

ऐसे लाभार्थ‍ियों को अप्रैल, 2024 में देय उनकी मार्च 2024 पेंशन / फैम‍िली पेंशन के साथ डीआर का भुगतान भी किया जाएगा. जनवरी-फरवरी का बकाया भुगतान मई में किया जाएगा.

इन राज्‍यों में भी बढ़ा डीए

इससे पहले उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, असम, उड़ीसा, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, ह‍िमाचल प्रदेश और त्र‍िपरा में भी सरकारी कर्मचार‍ियों के डीए में इजाफा क‍िया जा चुका है.

VIEW ALL

Read Next Story