देश के इन राज्‍यों में 'बरसता' है पैसा...लोग भी सबसे ज्‍यादा मालदार

Kriyanshu Saraswat
Nov 04, 2023

क्‍या है प्रति व्यक्ति आय?

क‍िसी भी देश या प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय से वहां के लोगों की संपत्‍त‍ि का अनुमान लगाया जा सकता है.

तेलंगाना नंबर-1

देश में इस समय तेलंगाना के लोगों की आमदनी सबसे ज्‍यादा 3,08,732 रुपये सालाना है.

कर्नाटक की स्‍थ‍ित‍ि

कर्नाटक इस मामले में दूसरे नंबर पर है और यहां की प्रत‍ि व्‍यक्‍त‍ि आमदनी 3,01,673 रुपये है.

टॉप-3 में हर‍ियाणा

हर‍ियाणा टॉप 3 राज्‍यों में शाम‍िल है और यहां की प्रत‍ि व्‍यक्‍त‍ि आय 2,96,685 रुपये है.

तम‍िलनाडु

तम‍िलनाडु प्रत‍ि व्‍यक्‍त‍ि आय के मामले में चौथे नंबर पर है और एक शख्‍स औसतन 2,73,288 रुपये कमाता है.

गुजरात भी अव्‍वल

गुजरात ढाई लाख रुपये की आमदनी के साथ इस ल‍िस्‍ट में पांचवे नंबर पर है.

महाराष्‍ट्र का हाल

यहां की प्रत‍ि व्‍यक्‍त‍ि आय 2,42,247 रुपये है.

उत्‍तराखंड सातवे नंबर पर

उत्‍तराखंड में एक व्‍यक्‍त‍ि की आमदनी 2,33,565 रुपये है.

आंध प्रदेश की स्‍थ‍ित‍ि

आंध प्रदेश आठवें नंबर पर है और यहां की आमदनी 2,19,518 रुपये है. (PIB के आंकड़ों के अनुसार)

VIEW ALL

Read Next Story