5 लाख का पर्सनल लोन लेने पर हर महीने क‍ितनी EMI देनी होगी?

Kriyanshu Saraswat
Apr 24, 2024

टेन्‍योर सबसे खास चीज

क‍िसी भी लोन जैसे पर्सनल लोन, कार लोन या होम लोन की ईएमआई ब्‍याज दर और आपके लोन के टेन्‍योर पर न‍िर्भर करती है.

अलग-अलग ईएमआई

अगर आप लोन के री-पेमेंट के ल‍िए 5 साल या 7 साल का समय चुनते हैं तो ईएमआई की राश‍ि अलग-अलग होगी.

यह है ब्‍याज दर

अगर कुछ बड़े बैंकों की ब्‍याज दर की बात करें तो HDFC 10.5% से लेकर 24% तक के ब्‍याज पर लोन दे रहा है. ICICI का रेट 10.50% प्रत‍िशत से लेकर 16% तक का है.

11 प्रत‍िशत को माना आधार

यहां पर हम पर्सनल लोन की ब्‍याज दर 11 प्रत‍िशत पर मानकर ईएमआई की कैलकुलेशन 3 साल, 5 साल और 7 साल के आधार पर करेंगे.

तीन साल के ल‍िए लोन

तीन साल के ल‍िए 5 लाख का लोन 11% सालाना के ब्‍याज पर लेते हैं तो हर महीने 16370 रुपये की EMI देनी होगी. इस दौरान कुल 89300 रुपये का ब्‍याज देना होगा.

पांच साल के ल‍िए लोन

पांच साल के ल‍िए 5 लाख का लोन 11% सालाना के ब्‍याज पर लेते हैं तो हर महीने 10871 रुपये की EMI देनी होगी. इस दौरान कुल 152300 रुपये का ब्‍याज देना होगा.

सात साल के ल‍िए लोन

7 साल के ल‍िए 5 लाख का लोन 11% के ब्‍याज पर लेते हैं तो हर महीने 8561 रुपये की EMI देनी होगी. इस दौरान कुल 219142 रुपये का ब्‍याज देना होगा.

प्रोसेस‍िंग फी भी अहम

बैंक की तरफ से इसके अलावा आपसे लोन की प्रोसेस‍िंग फी भी ली जाती है. यह बैंक के अनुसार लोन की राश‍ि के ह‍िसाब से होती है.

VIEW ALL

Read Next Story