फ्री में आधार कार्ड कैसे अपडेट करें? स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Kriyanshu Saraswat
Mar 13, 2024
14 जून हुई लास्ट डेट
आधार कार्ड को बिना किसी चार्ज के 14 जून 2024 तक अपडेट कराया जा सकता है. सरकार की तरफ से इस लिमिट को तीन महीने के लिए बढ़ाया गया है.
यहां मिलेगी सर्विस
UIDAI के अनुसार यह सर्विस केवल myaadhaar पोर्टल पर उपलब्ध होगी. आधार सेंटर पर आपको 50 रुपये चार्ज देना होगा. आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस-
स्टेप नंबर-1
आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा.
स्टेप नंबर-2
इसके बाद यहां पर अपना आधार नंबर और दिया हुआ कैप्चा कोड सावधानी पूर्वक दर्ज करें.
स्टेप नंबर-3
यहां अब आप 'सेंड ओटीपी' पर क्लिक करें, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा. इसे भी दर्ज कर दें.
स्टेप नंबर-4
इसके बाद 'Update Demographics Data' का विकल्प चुनें और 'प्रोसीड' पर क्लिक करें.
स्टेप नंबर-5
अब आप अपनी जो भी जानकारी नाम, पता या जन्मतिथि अपडेट कराना चाहते हैं, उससे जुड़े दस्तावेज को यहां अपलोड करें.
स्टेप नंबर-6
दस्तावेज अपलोड करने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करके से पहले दी गई जानकारी को वेरिफाई करें.
यहां ट्रैक करें
अब आपकी तरफ से किया गया बदलाव तय समय में आपके आधार कार्ड पर शो होने लगेगा. बदलाव को ट्रैक करने के लिए आप 'अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN)' का यूज कर सकते हैं.