क्या तेल की धार पर फिसल रही भारत-रूस की दोस्ती?

Kriyanshu Saraswat
Nov 02, 2023

आयात में आई ग‍िरावट

रूस और भारत म‍ित्र राष्‍ट्र हैं. लेक‍िन प‍िछले एक महीने में रूस से आयात होने वाले क्रूड ऑयल में ग‍िरावट आई है.

अक्‍टूबर में क्रूड का इम्‍पोर्ट कम

स‍ितंबर के मुकाबले अक्‍टूबर के महीने में रूस से तेल का आयात ग‍िरा है.

सऊदी अरब से इंपोर्ट बढ़ा

Kpler Data के अनुसार रूस के मुकाबले सऊदी अरब से तेल इंपोर्ट बढ़ गया है. हालांक‍ि सबसे ज्‍यादा इम्‍पोर्ट रूस से ही हुआ है.

35 परसेंट तेल रूस से

सितंबर के महीने में रूस से सबसे ज्‍यादा 35 परसेंट तेल आया है. इसके बाद इराक और सऊदी अरब का नंबर है.

र‍िलायंस सबसे ज्‍यादा तेल लेता है

रूस से सबसे ज्‍यादा तेल का आयात र‍िलायंस करता है. अक्‍टूबर में जामगर र‍िफाइनरी मेंटीनेंस के कारण बंद रही.

क्रूड का इम्‍पोर्ट ग‍िरा

यही कारण है क‍ि भारत का क्रूड ऑयल का इम्‍पोर्ट सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में 4 प्रतिशत ग‍िर गया.

जामनगर र‍िफाइनरी में मेंटीनेंस

जामनगर र‍िफाइनरी में मेंटीनेंस होने के कारण इसका सबसे ज्‍यादा नुकसान रूस को हुआ.

स‍ितंबर से नीचे आया आंकड़ा

भारत ने अक्टूबर में रूस से 1.55 मिलियन बैरल क्रूड ऑयल का रोजाना आयात क‍िया. स‍ितंबर में यही आंकड़ा 1.62 मिलियन बीपीडी था.

कंपन‍ियों के प्रॉफ‍िट में ग‍िरावट

आयात में ग‍िरावट का दूसरा कारण रूस की तरफ से दी जा रही कम छूट भी माना जा रहा है. महंगा तेल खरीदने से तेल कंपन‍ियों के प्रॉफ‍िट में ग‍िरावट आई है.

VIEW ALL

Read Next Story