देश के ऐसे 5 'भूतिया' स्टेशन, जहां रात होते ही पसर जाता है 'खौफ' का साया

Devinder Kumar
Jun 08, 2024

भूत- प्रेत का साया!

दुनिया में भूत- प्रेत होते हैं या नहीं, इस पर आज तक कोई भी सटीकता के साथ नहीं बता सका है.

सबकी अलग-अलग सोच

कई लोग भूतों की कहानियों पर भरोसा करते हैं और कई नहीं करते. इस पर सबका अलग-अलग मानना है.

भूतिया रेलवे स्टेशन

भारतीय रेलवे भी भूत- प्रेतों से अछूती नहीं हैं. यहां पर कई ऐसे स्टेशन हैं, जहां भूतिया साया माना जाता है.

रात होते ही खौफ

आज हम ऐसे ही 5 रेलवे स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां रात होते ही खौफ पसर जाता है.

बेगुनकोदर स्टेशन, बंगाल

इसमें पहला नाम बंगाल के पुरुलिया जिले में बने बेगुनकोदर स्टेशन का है. वहां से गुजरते ही ट्रेन यात्री घबरा जाते हैं.

औरत का साया

कई लोगों का दावा है कि उस स्टेशन के ट्रैक पर रात में एक औरत का साया दिखता है. इसके चलते वहां 42 साल तक ट्रेन नहीं रुकी.

चित्तूर स्टेशन, आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश का चित्तूर रेलवे स्टेशन भी ऐसा ही एक हॉन्टेड प्लेस है. कहते हैं कि वहां पर एक जवान की आत्मा भटकती है.

नैनी स्टेशन, यूपी

यूपी का नैनी रेलवे स्टेशन भी शापित माना जाता है. कहते हैं कि पास की नैनी जेल में अंग्रेजों ने कई भारतीयों को मारा था, जिनकी आत्माएं भटकती हैं.

बड़ोग स्टेशन, हिमाचल प्रदेश

सोलन में बने बड़ोग रेलवे स्टेशन जाने से भी लोग डरते हैं. कहते हैं कि वहां की एक सुरंग में असामान्य चीजें महसूस होती हैं.

मुलुंड स्टेशन, मुंबई

मुलुंड रेलवे स्टेशन पर कई लोगों को रात में अजीब आवाजें सुनाई देती हैं. कहते हैं कि आवाजें ट्रेन एक्सिडेंट में मरने वाले लोगों की होती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story