जब ब्रिटेन की महारानी के सामने पेश किया गया भारत का पहला बजट, जानें दिलचस्प कहानी

Zee News Desk
Jul 15, 2024

बजट

आम चुनाव में जीत के बाद 23 जुलाई को मोदी सरकार 3.0 बजट पेश करने वाली है.

पहला बजट

लेकिन क्या आपको पता है कि भारत का पहला बजट कब और किसके सामने पेश किया गया था?

बजट की कहानी

आइए जानते हैं, भारत के पहले बजट की दिलचस्प कहानी.

गुलाम

भारत का पहला बजट जब पेश किया गया था तब भारत अंग्रेजों का गुलाम था.

बजट पेश

भारत में पहली बार बजट 7 अप्रैल, 1860 को पेश किया गया था.

ईस्ट इंडिया कंपनी

ईस्ट इंडिया कंपनी से जुड़े स्कॉटिश अर्थशास्त्री एवं नेता जेम्स विल्सन ने देश के पहले बजट को पेश किया था.

ब्रिटेन की महारानी

उपनिवेशिक भारत का पहला बजट ब्रिटेन की महारानी के सामने पेश किया गया था.

आजाद भारत का बजट

स्वतंत्र भारत का पहला बजट 26 नवंबर, 1947 को पेश किया गया था. आजाद भारत के तत्कालीन वित्त मंत्री आर के षणमुखम चेट्टी ने यह बजट पेश किया था.

VIEW ALL

Read Next Story