Dhanteras के मौके पर करें ये उपाय, पैसा हो सकता है डबल

Himanshu Kothari
Nov 02, 2023

दिवाली का त्योहार आने वाला है. दिवाली से पहले धनतेरस का पर्व भी आता है और लोग इस दिन कुछ चीजों की खरीदारी करना काफी शुभ मानते हैं.

ऐसे में इस बार धनतेरस के मौके पर कुछ खास स्टेप लिए जा सकते हैं, ताकी आने वाले दिनों में आप दौलतमंद हो सकें.

धनतेरस के मौके पर लोग कुछ उपाय करके अपने पैसे को डबल भी कर सकते हैं. इसके लिए लोगों को इंवेस्टमेंट का रास्ता चुनना होगा और अलग-अलग जगह इंवेस्टमेंट करनी होगी.

अगर आपको शेयर बाजार की अच्छी नॉलेज है तो इस धनतेरस लॉन्ग टर्म के लिए अच्छे शेयर खरीद सकते हैं. अगर शेयरों में तेजी आती है तो पैसा डबल हो सकता है.

रियल एस्टेट सेक्टर भी लगातार विकास कर रहा है. अच्छी लोकेशन और अच्छे शहर में अगर प्रॉपर्टी ली जाए तो कुछ ही सालों में उसके दाम भी डबल हो सकते हैं.

पीपीएफ स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इस पर सरका की गारंटी रहती है. एक कैलकुलेशन के हिसाब से पीपीएफ में अमाउंट डाली जाए तो निवेश डबल हो सकता है.

लॉन्ग टर्म के लिए एफडी करवाना भी अच्छा ऑप्शन है. 10 साल से ज्यादा की एफडी करवाते हैं तो पैसा डबल होने के चांस रहते हैं.

धनतेरस पर लोग गोल्ड की खरीदारी भी करते हैं. गोल्ड धीरे-धीरे बढ़ता जाता है. अगर गोल्ड खरीदकर लंबे समय तक के लिए रखा जाए तो दाम दोगुने हो सकते हैं.

आरडी भी इंवेस्टमेंट का अच्छा ऑप्शन है. अगर आरडी के तहत पैसा डबल करना है तो इसको 10 साल से ज्यादा समय के लिए बनाए रखना होगा.

VIEW ALL

Read Next Story