चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व इंडिया सीमेंट्स कर रही है. इसके मालिक एन श्रीनिवासन हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की ब्रांड वैल्यू 8,811 करोड़ रुपये है. इनकी नेटवर्थ 720 करोड़ रुपये है.
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस टीम का नेतृत्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी कर रहे हैं. मुंबई इंडियन्स की ब्रांड वैल्यू करीब 9,962 करोड़ रुपये है.
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स का नेचृत्व रेड चिली एंटरटेनमेंट के द्वारा किया जा रहा है. इसमें शाहरुख खान, अभिनेत्री जूही चावला और जय मेहता का पैसा लगा हुआ है.
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व Sun TV Network के द्वारा किया ज रहा है. इस टीम की मालकिन काव्या मारन है. काव्या की दौलत करीब 409 करोड़ रुपये है.
डेल्ही कैपिटल
IPL की इस टीम की ओनरशिप जीएमआर ग्रुप और जेएसडब्ल्यू ग्रुप के पास है. इस ग्रुप के चेयरपर्सन पार्थ जिंदल हैं. इस टीम की ब्रांड वैल्यु करीब 7,930 करोड़ है.
राजस्थान रॉयल्स
इस टीम का नेतृत्व Royal Multisport Pvt. Ltd के द्वारा किया जा रहा है. इस टीम के मालिक मनोज बडले और लचलान मर्डोक हैं.
पंजाब किंग्स
इस टीम के मालिक मोहित बर्मन, नेस वाडिया, अभिनेत्री प्रीति जिंटा और करण पाल हैं. इस टीम की ब्रांड वैल्यु 7,087 करोड़ है.
लखनऊ सुपर जाइंट्स
इस टीम का नेतृत्व आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड के पास है. यह संजीव गोयनका के नेतृत्व वाली कंपनी है. इसकी ब्रांड वैल्यु 8,236 करोड़ है.
गुजरात टाइटन्स
इन दोनों टीमों के मालिक Steve Koltes और Donald Mackenzie हैं. इस टीम की ब्रांड वैल्यु 6,512 करोड़ है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
इस टीम का नेतृत्व United Spirits Limited कर रही है. इसकी मार्केट वैल्यु करीब 7,853 करोड़ है.