1 लाख करोड़ की दौलत वाली सिंगर, सुर-ताल के साथ बिजनेस में भी मचा रही धमाल

Bavita Jha
Apr 01, 2024

GenZ के हाथों में बिजनेस

भारतीय उद्योगजगत में नेक्स्ड जेनरेशन बिजनेसमैन पहुंच रहे हैं. मुकेश अंबानी के बच्चों ने कारोबार संभाल लिया तो बिड़ला की कमान भी GenZ संभालने लगे हैं.

कौन हैं अनन्या बिड़ला

कॉरपोरेट गालियारे में इन दिनों अनन्या बिड़ला के नाम की चर्चा जोरों पर है. अनन्या की कंपनी स्वतंत्र माइक्रोफिन ने बड़ी डील की है.

सचिन बंसल की कंपनी खरीदी

अनन्या ने सचिन बंसल की कंपनी चैतन्य इंडिया का अधिग्रहण पूरा किया है. स्वतंत्र माइक्रोफिन एयूएम के मामले वो देश की दूसरी सबसे बड़ी एनबीएफसी-एमएफआई बन गई है.

कुमार मंगलम बिड़ला की लाडली

बिड़ला ग्रुप के मुखिया कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला पिता के कारोबार से साथ-साथ अपने पैशन के साथ जुड़ी हैं.

सिंगर हैं अनन्या

अनन्या 2 कंपनियों की संस्थापक और सीईओ हैं. काम के साथ-साथ वो अपनी सिंगिंग के शौक को भी पूरा कर रही है.

गाने का शौक, अपना बैंड

अनन्या को गाने का काफी शौक हैं. उनका अपना बैंड भी है.उन्होंने कई लोकप्रिय गाने रिलीज किए हैं, जिनमें ‘लिविन’ द लाइफ’ और ‘होल्ड ऑन’ शामिल हैं.

कई पुरस्कार

उन्हें म्यूजिक में कई पुरस्कार भी मिले हैं. यूके में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस की संस्थना की.

ग्रामीण महिलाओं की मदद

उनकी कंपनी ग्रामीण भारत में कम आय वाले परिवारों और महिला उद्यमियों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है. इसके अलावा लक्जरी ई कॉमर्स रोकार्टे की संस्थापक भी हैं.

कितनी है दौलत

अनन्या बिड़ला की कुल संपत्ति लगभग 13 बिलियन डॉलर यानी करीब 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक है.

सोशल मीडिया पर एक्टिव

अनन्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने फोटो और वीडियोज शेयर करती हैं.

अनन्या सिंगिंग के साथ-साथ कारोबार में भी काफी एक्टिव रहती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story