24 घंटे में आपके ल‍िए सरकार के बड़े ऐलान

Mar 08, 2024

धड़ाधड़ फैसले

प‍िछले 24 घंटे में सरकार ने आम आदमी से लेकर सरकारी कर्मचार‍ियों तक के ल‍िए कई बड़े ऐलान क‍िये हैं. लोकसभा चुनाव से पहले की गई इन घोषणाओं में से आपके काम की कौन सी है?

100 रुपये की कटौती

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार सुबह एलपीजी गैस स‍िलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती करने का ऐलान क‍िया. इससे पहले सरकार ने इस पर 200 रुपये घटाए थे.

803 रुपये में म‍िलेगा स‍िलेंडर

सरकार की तरफ से क‍िये गए इस ऐलान का फायदा हर आम और खास को म‍िलेगा. अब द‍िल्‍ली में स‍िलेंडर की कीमत घटकर 803 रुपये रह गई है.

मार्च 2025 तक सब्‍स‍िडी

गुरुवार शाम को उज्‍ज्‍वला योजना के लाभार्थ‍ियों को म‍िलने पर 300 रुपये की सब्‍स‍िडी को एक साल आगे बढ़ाने की घोषणा की गई. अब यह 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी.

4 प्रत‍िशत डीए बढ़ा

लाखों केंद्रीय कर्मचार‍ियों और पेंशनर्स का सरकार ने चुनाव से पहले 4 प्रत‍िशत डीए बढ़ा द‍िया है. इसके साथ ही यह बढ़कर अब 50 प्रत‍िशत हो गया.

एचआरए र‍िवाइज हुआ

डीए बढ़ने के साथ ही एचआरए पर भी सरकारी कर्मचार‍ियों को फायदा म‍िल रहा है. एक्‍स कैटेगरी में यह बढ़कर 30 प्रत‍िशत हो गया. वहीं वाई में 20 और जेड में 10 प्रत‍िशत की दर से भुगतान क‍िया जाएगा.

25 लाख तक टैक्‍स फ्री ग्रेच्‍युटी

कैब‍िनेट की बैठक में ग्रेच्‍युटी को लेकर भी फैसला क‍िया गया. 25 लाख तक रुपये तक की ग्रेच्‍युटी पर अब कोई टैक्‍स नहीं लगेगा. पहले यह ल‍िम‍िट 20 लाख रुपये थी.

एमएसपी में इजाफा

सरकार ने कच्‍चे जूट की एमएसपी में 285 रुपये प्रत‍ि क्‍व‍िंटल का इजाफा क‍िया है. इससे 40 लाख क‍िसानों को फायदा होगा.

VIEW ALL

Read Next Story