ये हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे शहर, रहना हर एक का सपना

Sudeep Kumar
Dec 08, 2024

द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने हाल ही में दुनिया के 10 सबसे महंगे शहर की रैंकिंग की है.

सिंगापुर दुनिया का सबसे महंगा शहर साबित हुआ है. यहां ट्रांसपोर्ट, हाउस और फूड्स की कीमतें आसमान छूती हैं.

हांगकांग दुनिया का दूसरा सबसे महंगा शहर है. यह शहर अपने सांस्कृतिक और आर्थिक केंद्र के लिए मशहूर है.

जापान का शहर ओसाका इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. यहां फूड्स सर्विस काफी महंगी हैं.

अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. यह शहर ग्लोबल फाइनेंस और एंटरटेनमेंट का केंद्र है.

फ्रांस की राजधानी पेरिश इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. यह शहर कला और फैशन की राजधानी है.

स्विट्जरलैंड का शहर ज्यूरिख दुनिया का छठा सबसे महंगा शहर है.

इजरायली शहर तेल अवीव दुनिया का सातवां और मिडिल ईस्ट का सबसे महंगा शहर है.

VIEW ALL

Read Next Story