अरबपति मुकेश अंबानी भी पन्नी में रखते हैं आधार कार्ड, वायरल फोटोज ने जीता दिल

एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के पास अरबों की दौलत है, लेकिन उनकी सादगी अक्सर चर्चा में रहती है.

113 अरब डॉलर यानी 94,14,99,61,50,000 रुपये के मालिक मुकेश अंबानी जब सोमवार को वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे तो उनकी तस्वीरें वायरल हो गई.

अंबानी के फैंस ने नोटिस कर लिया कि अरबों की दौलत वाले मुकेश अंबानी अपना आधार कार्ड एक ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक की थैली में लेकर पहुंच थे.

उनके हाथों में उनका आधार कार्ड था, जिसे वो एक पॉलिथीन (पन्नी) में रखा था. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर तेजी से वायरल हो गई

लोगों ने उनकी सादगी की तारीफ की. फैंस ने उन्हें डाउन टू अर्थ बताते हुए उनकी तारीफ कर रहे हैं. फैंस लिख रहे हैं कि अरबों की दौलत रहते हुए भी मुकेश अंबानी में दिखावा नहीं है.

मुकेश अंबानी कभी अपने साधारण कपड़ों को लेकर तो कभी अपने मिलनसार स्वभाव को लेकर लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं.

सोमवार, 20 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान मुकेश अंबानी के साथ नीता अंबानी और आकाश अंबानी भी पहुंचे थे. उन्होंने वोटिंग के बाद मीडिया के सामने पोज करने के साथ ही लोगों ने वोटिंग की अपील की.

पत्नी नीता अंबानी, बेटे आकाश अंबानी के साथ मुंबई के मालाबार हिल पोलिंग बूथ पर मुकेश अंबानी पहुंचे थे. उनके साथ सुरक्षा बलों का घेरा था, लेकिन इन सबके बीच उनकी एक तस्वीर ने लोगों का दिल जीत लिया.

मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी ने भी सुबह लंबी लाइन में लगकर वोटिंग की.

VIEW ALL

Read Next Story