अंबानी-अडानी और टाटा के घर की कितनी है कीमत?

Shivani Sharma
Apr 23, 2024

15000 करोड़ है अंबानी के घर की कीमत

मुकेश अंबानी के घर के बारे में तो हर कोई जानता ही है. वह मुंबई के दक्षिण में अल्टामाउंट रोड पर स्थित एंटीलिया में रहते हैं.

27 मंजिला घर

अंबानी का एंटीलिया 27 मंजिला घर है. इसमें सभी लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस घर की कीमत करीब 15000 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

एंटीलिया 400,000 वर्ग फीट में फैला

मुकेश अंबानी का एंटीलिया में 400,000 वर्ग फीट क्षेत्रफल में फैला हुआ है. इस घर में मूवी थियटर से लेकर स्विमिंग पूल और स्पा समेत सभी लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं.

रतन टाटा का घर 14000 वर्ग फीट में फैला

रतन टाटा के घर की बात की जाए तो वह मुंबई में कोलाबा इलाके में स्थित एक आलीशान बंगले में रहते हैं. इस घर की कीमत करीब 150 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह घर करीब 14000 वर्ग फीट में फैला हुआ है.

लग्जरी सुविधाएं हैं मौजूद

रतन टाटा के घर को कमला नेहरू पार्क और टाटा मैनशन के नाम से भी जाना जाता है. इस घर में भी हेलीपैड, स्विमिंग पूल और जिम समेत कई सुविधाएं मौजूद हैं. इसके साथ ही रतन टाटा के घर में होम थियटर भी है.

कहां रहते हैं गौतम अडानी

गौतम अडानी का अहमदाबाद स्थित ‘अडानी हाउस’ शहर के नवरंगपुरा इलाके में है. इसके अलावा गौतम अडानी ने दिल्ली के लुटियन जोन में भी एक बंगला खरीदा है. इस घर को अडानी ग्रुप ने लगभग 400 करोड़ में खरीदा है.

दिल्ली में भी है अडानी का घर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम अडानी के अहमदाबाद वाले घर की कीमत 5300 से 7500 रुपए प्रति वर्ग फुट के बीच हैं. गौतम अडानी ने दिल्ली के लुटियन जोन वाला बंगला 3.4 एकड़ में फैला हुआ है.

कहां रहते हैं कुमार मंगलम बिड़ला

कुमार मंगलम बिड़ला का घर मुंबई के मालाबार हिल में है. इनके घर का नाम 'जटिया हाउस' हैं.

425 करोड़ का है घर

ये घर करीब 425 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत के साथ भारत के सबसे महंगे घरों में से एक है. यह एक विशाल हवेली है.

जटिया हाउस है घर का नाम

जटिया हाउस का निर्माण 1920 के दशक में किया गया था और इसमें बड़ा बगीचा, स्विमिंग पूल, और हेलीपैड जैसी सुविधाएं हैं.

VIEW ALL

Read Next Story