46 लाख रुपये रोज दान कर रही ये महिला, दरियादिली में भी नहीं कोई इनका सानी!

Shivani Sharma
Nov 05, 2023

भारत की सबसे दानवीर महिला

दान के मामले में वैसे तो आपने कई लोगों का नाम सुना होगा. आज हम आपको भारत की सबसे बड़ी दानवीर महिला के बारे में बताते हैं, जिसने दान करने के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया है.

देखें परोपकारी लिस्ट

एडलगिव हुरुन इंडिया परोपकारी लिस्ट के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में दान के मामले में महिलाओं में रोहिणी नीलेकणी (Rohini Nilekani) सबसे आगे हैं.

इंफोसिस के को-फाउंडर की पत्नी

रोहिणी नीलेकणी (Rohini Nilekani) इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणी की पत्नी हैं. यह भी अपने पति की तरह दान और परोपकार में काफी आगे हैं.

जारी हुआ आंकड़ा

EdelGive Hurun India Philanthropy List 2023 में जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, रोहिणी नीलेकणी ने बड़ी रकम दान में दी है.

दान किए 170 करोड़

रोहिणी नीलेकणी ने 170 करोड़ रुपये की बड़ी रकम दान में दे दी है.

पहले स्थान पर रहीं रोहिणी

बता दें रोहिणी महिला दानवीरों में पहले स्थान पर रही हैं. इसके अलावा देश के 10 सबसे अमीर दानवीरों की लिस्ट में भी उन्हें जगह दी गई है.

इन लोगों का नाम भी लिस्ट में शामिल

रोहिणी के अलावा इस लिस्ट में कई और महिलाओं का नाम भी शामिल है. थर्मैक्स की अनु आगा एंड फैमिली ने 23 करोड़ रुपये दान किए हैं. इसके अलावा USV की लीना गांधी तिवारी ने भी 23 करोड़ दान किए हैं.

पेशे से पत्रकार हैं रोहिणी

नंदन नीलेकणी की पत्नी रोहिणी 63 साल की हैं. वह पेशे तो एक पत्रकार और एनजीओ चला रही हैं.

पति भी लिस्ट में टॉप पर

रोहिणी की तरह उनके पति नंदन नीलेकणी भी दानवीरों की लिस्ट में Top-10 में रहते हैं. Nandan Nilekani ने बीते वित्त वर्ष 189 करोड़ रुपये दान किया है.

VIEW ALL

Read Next Story