दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी! NBCC ने पूरा किया आम्रपाली के 13 हजार फ्लैट बनाने का काम

Vinay Trivedi
Nov 02, 2023

अपने घर का सपना होगा पूरा

बता दें कि नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी (NBCC) ने ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली ग्रुप प्रोजेक्ट के 13 हजार से ज्यादा फ्लैट्स बनाने का काम पूरा कर लिया है.

2025 तक बनेंगे और 25 हजार फ्लैट

नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी ने दावा किया है कि मार्च, 2025 तक लगभग 25 हजार और फ्लैट का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.

रुके हुए प्रोजक्ट पर काम कर रहा है NBCC

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर NBCC आम्रपाली के रुके हुए प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए काम कर रही है.

क्या है NBCC का टारगेट?

जान लें कि कि तमाम चुनौतियों के बावजूद 2025 तक करीब 25 हजार और फ्लैट्स बनाने के लक्ष्य पर काम हो रहा है.

5100 फ्लैट मालिकों को सौंपी गई घर की चाबी

जानकारी के मुताबिक, 13,000 से ज्यादा फ्लैट्स के निर्माण के बाद 5100 फ्लैट्स की चाबी भी उनके मालिकों को दे दी गई है.

SC के आदेश पर शुरू हुआ काम

आम्रपाली की 25 रेजिडेंसियल प्रोजेक्ट्स में टोटल 46,575 फ्लैट्स बनने थे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब एनबीसीसी इसपर काम कर रही है.

तय वक्त पर पूरा होगा काम

गौरतलब है कि इसी साल जुलाई में 5,100 फ्लैट मालिकों को उनके घर की चाबी दे दी गई थी. एनबीसीसी तय समय पर कंस्ट्रक्शन का काम पूरा करने पर लगा हुआ है.

NBCC के सामने थी ये चुनौती

2019 में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले से ही आम्रपाली के 8,416 फ्लैट्स में लोग रह रहे थे. ऐसे में वो कहां जाए इसकी भी समस्या थी.

लोगों को दी गईं जरूरी सुविधाएं

फिर एनबीसीसी को पहले से बन चुके 38,159 फ्लैट्स का काम पूरा करने और जिन फ्लैट में लोग रह रहे हैं, वहां पर जरूरी सुविधाएं देनी पड़ी थीं.

VIEW ALL

Read Next Story