ना नीता, ना ईशा, ना खुद मुकेश...ये हैं अंबानी परिवार की असली 'बॉस'
Bavita Jha
Mar 08, 2024
रिलायंस का कारोबार
एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी का कारोबार कई सेक्टर्स में फैला है. अंबानी परिवार के बच्चे अब कारोबार को संभाल रहे हैं.
बच्चों को सौंप रहे कंपनियां
मुकेश अंबानी से लेकर नीता, आकाश, ईशा और अनंत अंबानी समूह की अलग-अलग कंपनियों की जिम्मेदारी संभालते हैं.
तीनों बच्चों के पास बराबर की जिम्मेदारी
मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों ईशा, आकाश और अनंत अंबानी के पास कंपनी के बराबर शेयर्स हैं. इतनी ही हिस्सेदारी कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के पास है.
ज्यादा शेयर किसके पास
अंबानी परिवार में रिलायंस के सबसे ज्यादा शेयर ना तो मुकेश अंबानी के पास है और ना ही उनके बच्चों के पास. RIL के सबसे ज्यादा शेयर मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन धीरू अंबानी के पास है.
शेयरों का बंटवारा
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक दिसंबर 2023 तक प्रमोटर्स के पास कंपनी के 50.30 फीसदी हिस्सेदारी है.
कितने शेयर्स
प्रमोटर्स के पास कंपनी के 50.30 फीसदी तो वहीं पब्लिक शेयरहोल्डिंग में 49.70 फीसदी शेयर्स हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज का असली मालिक?
धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन अंबानी के पास सबसे ज्यादा शेयर्स हैं. उनके पास कंपनी के 0.24 फीसदी या 1,57,41,322 शेयर्स हैं.
कोकिलाबेन अंबानी
कोलिकाबेन अंबानी कंपनी में सबसे बड़ी व्यक्तिगत शेयरधारक हैं. उनके पास जियो के भी शेयर्स हैं
विवाद के बाद बंटवारा
कोकिलाबेन ने संपत्ति विवाद के बाद साल 2005 में दोनों भाईयों मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच रिलायंस की कंपनियों का बंटवारा कर दिया था.