नहीं देना पड़ेगा एक भी रुपया टैक्स, अगर आप भी कर रहे हैं इस तरह कमाई
Shivani Sharma
Mar 14, 2024
अगर आप सैलरी के अलावा कई और तरीकों से भी कमाई करते हैं तो आप उस पर टैक्स देने से बच सकते हैं. कई बार लोग एक्स्ट्रा कमाई के लिए इनकम के दूसरे तरीकों को भी अपनाते हैं, लेकिन उनके मन में यह सवाल रहता है कि कहीं इस इनकम पर भी तो उनको टैक्स नहीं देना होगा.
आज हम आपको ऐसी इनकम के बारे में बताएंगे, जहां पर आपको एक रुपये का भी टैक्स नहीं देना होगा.
शेयर पर मिलने वाला रिटर्न
अगर आपने शेयर्स और Mutual Fund में निवेश किया है और एक साल बाद इसे बेचते हैं तो इस पर मिलने वाला 1 लाख तक का रिटर्न टैक्स फ्री होता है.
शादी में मिले गिफ्ट पर टैक्स
आपको शादी में मिले गिफ्ट पर भी टैक्स नहीं देना होता है. गिफ्ट आपको शादी की तारीख के आसपास ही मिलना चाहिए.
ब्याज पर छूट
आपको सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाला 10,000 रुपये तक का ब्याज टैक्स फ्री होता है. इसमें सेक्शन 80TTA के तहत छूट मिलती है.
एग्रीकल्चर इनकम
आपको एग्रीकल्चर इनकम पर भी टैक्स छूट मिलती है. अगर आपको खेती या फिर किराए के रूप में कोई राशि मिलती है तो वह टैक्स फ्री होती है.
VRS लेने पर नहीं लगेगा टैक्स
अगर आप नौकरी से वीआरएस लेते हैं तो आपको 5 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. यह सुविधा सिर्फ सरकारी या फिर पीएसयू कर्मचारियों के लिए है.
पीएफ अकाउंट पर छूट
पीएफ अकाउंट में जमा राशि पर भी इनकम टैक्स छूट का फायदा मिलता है. EPF अकाउंट में नियोक्ता की तरफ से जमा किये जाने वाले रकम पर भी टैक्स छूट मिलती है.
इंश्योरेंस पॉलिसी क्लेम
अगर आपने कोई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद रखी है तो आपकी तरफ से इसका क्लेम करते वक्त मिलने वाली रकम पूरी तरह Income Tax से फ्री होती है.