'चेतक' स्कूटर की मालकिन, कितनी है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की दौलत?
Bavita Jha
Mar 28, 2024
वित्त मंत्री नहीं लड़ेंगी चुनाव
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकंसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. पैसे न होने का कारण बचाकर उन्होंने चुनाव से किनारा कर लिया
वित्त मंत्री के पास पैसे नहीं?
देश की वित्त मंत्री, जो देश की अर्थव्यवस्था संभालती हैं, उनके पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं है...इस बात ने लोगों को परेशान कर दिया.
वित्त मंत्री के पास पैसे नहीं
वित्त मंत्री ने कहा कि मेरी सैलरी, मेरी कमाई, मेरी बचत मेरी है...भारत की संचित निधि मेरी नहीं. वो देश का है. आइए जानते हैं कि वित्त मंत्री की सैलरी कितनी है, उनके पास कितनी दौलत है.
वित्त मंत्री के पास संपत्ति
माईनेता इन्फो वेबसाइट के मुताबिक, देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कुल संपत्ति 2 करोड़ 50 लाख 99 हजार 396 रुपये है.
कितना सोना
चल-अचल संपत्ति के अलावा उनके पास 315 ग्राम सोना और 2 किलो चांदी है.
बजाज चेतक स्कूटर
वित्त मंत्री के पास कोई कार नहीं है. उनके नाम पर एक बजाज चेतक स्कूटर है, जिसकी कीमत 28200 रुपये है.
कितनी जमीन
निर्मला सीतारमण के पास हैदराबाद के नजदीक करीब 16 लाख रुपये की एक गैर कृषि भूमि है.
कितना कर्ज
निर्मला सीतारमण के नाम पर 3,50,000 का एक पर्सनल लोन, 30,44,838 रुपये का एक और लोन है.
कितना कैश
चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास सिर्फ 17,200 रुपये कैश 45,04,479 रुपये की एफडी थी.