Fastag Rules: अगर आप भी हाइवे से सफर करने जा रहे हैं तो आपको दोगुना टोल टैक्स देना पड़ सकता है.
NHAI ने शेयर की जानकारी
NHAI की तरफ से एक खास जानकारी शेयर की गई है, जिसको ना मानने पर डबल टैक्स देना पड़ सकता है.
फास्टैग यूजर के लिए सलाह
NHAI ने पेटीएम फास्टैग यूजर के लिए एक सलाह जारी की है. इस सलाह में सभी पेटीएम फास्टैग यूजर को नया फास्टैग खरीदने की सलाह दी गई है.
हाइवे पर जाने वाले ध्यान दें
अगर आपने अभी तक नया फास्टैग नहीं खरीदा है और आपको हाइवे पर जाना पड़ रहा है तो आपको दोगुना टैक्स देना पड़ सकता है.
फास्टैग काम न करने पर लगेगा डबल टैक्स
अगर टोल प्लाजा पर पहुंचने पर आपका फास्टैग काम नहीं करेगा तो NHAI आपसे यह वसूली कर सकता है.
सफर महंगा हो सकता
NHAI के इस एक्शन से आपका सफर महंगा हो सकता है. मिनिस्ट्री ऑफ रोड एंड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे के तहत काम करने वाली NHAI ने यह जानकारी दी है.
39 बैंकों की लिस्ट जारी
NHAI की तरफ से 39 बैंकों की लिस्ट भी जारी की है. जो फास्टैग खरीदने के लिए वैलिड हैं. यानी आप इन सभी बैंकों से फास्टैग खरीद सकते है.
बंद हो गया पेटीएम फास्टैग
पेटीएम का फास्टैग 15 मार्च के बाद पूरी तरह से बंद हो गया है. यानी आप अब उसमें टॉप-अप नहीं कर सकते हैं, लेकिन पुराने पड़े हुए बैलेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं.