लोन लेने का है प्लान, तो जान लें कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर, जानकारी न होने पर ईएमआई पर होगा इफेक्ट
Zee News Desk
Sep 18, 2024
ईएमआई
आज के समय में लोग कोई भी सामान लेते हैं, तो वह ईएमआई पर लेते हैं.
सामान
ईएमआई पर सामान लेने से व्यक्ति हर महीने थोड़े-थोड़े रुपये जमा करता है और उसे एक साथ पैसे नहीं देने पड़ते हैं.
क्रेडिट स्कोर
आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप लोन लेने वाले हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए.
न्यू टू क्रेडिट
अगर आपने कोई लोन नहीं लिया या अभी तक कोई क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया, तो आप एक न्यू टू क्रेडिट के तौर पर माने जाएंगे। इसके अलावा आपको सिबिल स्कोर 1 असाइन किया जाता है.
क्रेडिट हिस्ट्री
आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बहुत कम या 6 महिने से भी कम है, तो आपका सिबिल स्कोर जीरो भी हो सकता है, हालांकि इसमें डरने की बात नहीं होती है.
इंटरेस्ट रेट
अगर आप न्यू टू क्रेडिट हैं, तो आपको 700 से लेकर 749 तक के सिबिल स्कोर के बराबर ही इंटरेस्ट रेट मिलती है.
750 से ऊपर वाले
750 से ऊपर वाले सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति को अच्छे ऑफर मिलते हैं, इसके अलावा अगर आपका सिबिल स्कोर 800 या 810 का है, तो आपको सुपर प्राइम उधारकर्ता कहा जाता है.
750 से कम
750 से कम सिबिल स्कोर तब होता है, जब आपने क्रेडिट का उपयोग न किया हो, पर आप इसे सही कर सकते हैं. इसके अलावा लेट पेमेंट से बचें, लेट पेमेंट की वजह से आपका सिबिल स्कोर वापस खराब हो जाता है.
700 और 600 सिबिल स्कोर
700 और 600 सिबिल स्कोर होने पर आपको समस्या हो सकती है, इस वजह से बैंक और अन्य कंपनी आपको हाई इंटरेस्ट पर लोन देते हैं.