PM क‍िसान न‍िध‍ि की 17वीं क‍िस्‍त कब आएगी?

Kriyanshu Saraswat
Mar 21, 2024

करोड़ों क‍िसानों को फायदा

सरकार की तरफ से गरीबों और क‍िसानों के ल‍िए कई तरह की योजनाएं संचाल‍ित की जा रही है. पीएम किसान सम्मान निधि से देश के करोड़ों क‍िसानों को फायदा द‍िया जाता है.

छह हजार की मदद

इसके तहत सालाना छह हजार और हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये पात्र लाभार्थ‍ियों को द‍िये जाते हैं.

16 किस्त जारी हुईं

अब तक सरकार की तरफ से 16 किस्त जारी हो चुकी हैं. पात्र क‍िसानों को अब इसकी 17वीं किस्त का इंतजार है.

9 करोड़ किसानों को फायदा

16वीं किस्त के तहत 9 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में क‍िस्‍त भेजी गई है. पीएम ने डीबीटी के जर‍िये लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर क‍िये हैं.

जुलाई में आ सकती है क‍िस्‍त

16वीं क‍िस्‍त फरवरी में आई है. अगली क‍िस्‍त चार महीने बाद आती है. ऐसे में माना जा रहा है क‍ि 17वीं किस्त जुलाई में आ सकती है. जून में नई सरकार का गठन होगा.

भू-सत्यापन कराना जरूरी

ई-केवाईसी नहीं कराने वाले क‍िसानों की किस्त के पैसे अटक सकते हैं. किसानों को भू-सत्यापन भी कराना जरूरी है.

आधार ल‍िंक होना जरूरी

किस्त का लगातार फायदा लेने के ल‍िए आधार को बैंक अकाउंट से ल‍िंक कराना होगा. ऐसा नहीं करने पर आपकी किस्त अटक सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story