अंदर से कैसा द‍िखता है रतन टाटा का बंगला?

बेहद शानदार बंगला

रतन टाटा मुंबई के पॉश इलाके कोलाबा में रहते हैं. बेहद खूबसूरत द‍िखाई देने वाला यह बंगला से भी काफी शानदार है.

150 करोड़ से ज्‍यादा की कीमत

रतन टाटा के र‍िटायरमेंट के बाद इस बंगले को उनके ल‍िए खासतौर पर तैयार क‍िया गया है. मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार घर की कीमत 150 करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा है.

सुपर एर‍िया

इस बंगले का सुपर एर‍िया 13,000 वर्ग फीट का है. इसके कंस्‍ट्रक्‍शन भी बेहद शानदार है. बंगले के अंदर स्‍वीम‍िंग पूल और लॉन भी है.

तीन मंज‍िला घर

यह बंगला तीन फ्लोर में बना है. इसमें कुल चार बेडरूम, प्राइवेट योगा रूम, इन्फिनिटी पूल और पूजा का कमरा है.

'केबिन'

मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार साइज में छोटा होने के कारण रतन टाटा के बंगले को 'केबिन' कहा जाता है.

15 कार के ल‍िए पार्किंग

रतन टाटा के बंगले में एक बार में 100 से ज्‍यादा लोग इकट्ठा हो सकते हैं. इसके अलावा इसके बेसमेंट में 15 कारों की पार्किंग हो सकती है.

ज‍िम और लाइब्रेरी

घर में मॉर्डन मीडिया रूम, लाइब्रेरी और हाई-टेक इक्‍व‍िपमेंट वाला जिम भी है. हालांक‍ि उम्र के इस पड़ाव पर रतन टाटा ज‍िम से अलग रहते और लाइब्रेरी में अपना टाइम ब‍िताते हैं.

आधुन‍िक सुव‍िधाएं

मुंबई के कोलाबा वाले इस बंगले में रतन टाटा प‍िछले कई साल से रह रहे हैं. यहां पर सभी तरह की मॉर्डन सुव‍िधाएं हैं.

सोशल मीड‍िया से दूरी

द‍िग्‍गज कारोबार‍ियों में शाम‍िल रतन टाटा के इंस्‍टाग्राम पर 10 म‍िल‍ियन से ज्‍यादा फॉलोअर हैं. लेक‍िन वह सोशल मीड‍िया पर कम ही एक्‍ट‍िव रहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story