रतन टाटा की 7 अचूक बातें...जो आम इंसान को भी कामयाब बना देंगी

Kriyanshu Saraswat
Oct 10, 2024

1991 से 2012 तक टाटा समूह का नेतृत्व करने वाले प्रतिष्ठित भारतीय कारोबारी रतन टाटा का बुधवार देर रात निधन हो गया. वे अब हम सब के बीच नहीं रहे, लेकिन वे अपने पीछे एक बड़ी विरासत छोड़ गए.

साल 2012 में र‍िटायरमेंट के बाद रतन टाटा ने अपने अंतिम समय तक सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाया. इस दौरान उन्होंने कई नए स्टार्टअप और शिक्षण संस्थानों को प्रोत्साहित किया.

उन्हें हमेशा से आम आदमी को प्रेरित करने के लिए जाना जाता रहा है. आगे पढ़‍िए रतन टाटा की कही वे बातें जो आपको लाइफ में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकती हैं-

'अगर आप लाइफ में तेज चलना चाहते हैं तो अकेले चलिए, लेकिन अगर आप जीवन में दूर तक चलना चाहते हैं तो साथ चलिए.'

'लोहे को कोई भी नष्ट नहीं कर सकता है, लेकिन इसकी खुद की जंग इसे खराब कर सकती है. इसी तरह किसी व्यक्ति के खुद के माइंड सेट के अलावा उसे कोई खत्म नहीं कर सकता है.'

'मैं सही फैसले लेने में विश्वास नहीं रखता. पहले मैं फैसले लेता हूं, उसके बाद लिए गए फैसलों को सही बनाता हूं.'

'अवसरों के पैदा होने और उनके आपके पास आने का इंतजार न करें, अपने अवसरों को खुद बनाएं.'

'किसी खतरे को मोल न लेना ही सबसे बड़ा खतरा है. तेजी से बदलती इस दुनिया में फेल होने के लिए एकमात्र रणनीति किसी खतरे को न उठाना है.'

'जीवन में आगे बढ़ने के लिए ऊंच-नीच दोनों होना बेहद जरूरी है. क्योंकि, एक ईसीजी में भी सीधी लाइन का मतलब यही होता है कि हम जिंदा नहीं हैं.'

'चुनौतियों का सामना करने में दृढ़ और लचीला बनें, क्योंकि वे सफलता की आधारशिला हैं.'

VIEW ALL

Read Next Story