दो नए सस्‍ते फोन से धूम मचाएंगे मुकेश अंबानी, कीमत जान हैरान रह जाएंगे

Kriyanshu Saraswat
Oct 15, 2024

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 (IMC 2024) में र‍िलायंस जियो ने दो नए 4जी फीचर फोन लॉन्च किए हैं.

दोनों फीचर फोन V3 और V4 को 4जी फीचर फोन जियोभारत सीरीज के तहत लॉन्च क‍िया गया है.

नए मॉडल्स को 1099 रुपये की कीमत पर मार्केट में उतारा जाएगा. पिछले साल कंपनी ने जियोभारत V2 को लॉन्च किया था.

नेक्‍सट जेनरेशन वाले नए 4जी फीचर फोन का लेटेस्‍ट ड‍िजाइन है और इसमें 1000 mAh की दमदार बैटरी है.

इन दोनों ही फोन को 128 GB तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ लॉन्‍च क‍िया गया है. फीचर फोन 23 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है.

इस फोन में महज 123 रुपये का मंथली र‍िचार्ज होगा. इस र‍िचार्ज को कराने पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 14 GB डाटा की भी सुव‍िधा मिलेगी.

ज‍ियो भारत सीरीज के तहत पेश V3 और V4 दोनों मॉडल में जियो-टीवी, जियो-सिनेमा, जियो-पे और जियो-चैट जैसे बेहतरीन प्री लोडेड ऐप्‍स हैं.

फोन में 455 से ज्‍यादा लाइव टीवी के साथ फिल्में, वीडियो और खेल सामग्री भी ग्राहकों को एक क्लिक पर म‍िलेगी.

यह फोन जियो-पे सहज भुगतान और जियो-चैट असीमित वॉयस मैसेजिंग, फोटो शेयर और ग्रुप चैट के अनेकों विकल्प देता है.

जियो भारत V3 और V4 जल्द ही सभी मोबाइल स्टोर्स के साथ-साथ JioMart और Amazon पर भी उपलब्ध होंगे.

VIEW ALL

Read Next Story