क्या है 'एंटीलिया' का मतलब, कैसे मुकेश अंबानी ने घर का चुना ये नाम?
Bavita Jha
Apr 03, 2024
अंबानी का घर
देश और एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ एंटीलिया में रहते हैं.
सबसे महंगा घर
27 मंजिला ये इमारत साउथ मुंबई के सबसे पॉश इलाक़े अल्टामाउंट रोड एरिया में है. साल 2012 में बने इस घर को 15000 करोड़ की लागत से बनाया गया.
15000 करोड़ कीमत
मुकेश अंबानी का ये आलीशान घर एंटीलिया (Antilia)अपनी कीमत और अपने अलग लुक को लेकर चर्चा में रहता है. लंदन के ‘बकिंघम पैलेस’ के बाद ये दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है.
किनसे किया डिजाइन
4,00,000 स्क्वेयर फीट में बने अंबानी के इस हाउस को शिकागो के आर्किटेक्ट पर्किन्स और विल ने डिजाइन किया. ऑस्ट्रेलियाई कंपनी लीटन होल्डिंग्स ने इसका निर्माण किया.
क्या है एंटीलिया में खास
एंटीलिया में 27 फ़्लोर हैं, शुरुआती 6 फ़्लोर पर पार्किंग है, जिसमें एक साथ 168 कार पार्क हो सकती हैं.
सिनेमाहॉल से लेकर हेलीपैड कर
पार्किंग के ऊपर वाले फ्लोर में 50 सीटर सिनेमाहॉल, आउटडोर गार्डन, 3 हेलीपेड, 4 स्विमिंग पूल, जिम, मंदिर और हेल्थ सेंटर है. बिल्डिंग में 9 लिफ्ट लगी है.
क्या है Antilia नाम का मतलब?
मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया का मतलब बेहद खास है. पुर्तगाल और स्पेन के पास अटलांटिक महासागर में स्थित एक पौराणिक द्वीप का नाम एंटीलिया है.
एंटीलिया का मतलब
एंटीलिया शब्द पुर्तगाली शब्द Ante-Ilha से आया है, जिसका मतलब होता है Fore-Island या Island of the Other या Opposite Island है.
क्यों रखा एंटीलिया नाम
वहीं कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 15 वीं शताब्दी में स्पेनिश लोग अटलांटिक महासागर को एंटीलिया कहते थे. अंबानी ने पौराणिकता के आधार पर घर का नाम एंटीलिया रखा
कहां कहता है अंबानी परिवार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश अंबानी-नीता अंबानी टॉप फ्लोर से एक नीचे रहते हैं. मुकेश और नीता अंबानी 25वें फ्लोर पर रहते हैं.
कहां रहते हैं आकाश-श्लोका
उनके बेटे आकाश और श्लोका अपने बच्चों के साथ 26वें फ्लोर पर रहते हैं. पर्याप्त सूर्य की रौशनी और हवा, के साथ-साथ समंदर की खूबसूरती मिलती रहे, इसलिए वो इस फ्लोर पर रहते हैं
भूकंप का खतरा नहीं
एंटीलिया में 8.0 तीव्रता तक भूकंप को सहने की क्षमता है. अंबानी के घर में 600 स्टाफ हैं.