ना नीता, ना ईशा, ना खुद मुकेश...अंबानी परिवार में सबसे अमीर तो ये हैं! नाम पर ₹18000 करोड़

Bavita Jha
Jan 08, 2025

देश और एशिया के सबसे अमीर परिवार अंबानी फैमिली के पास पैसों को अंबार है. उनके पास दौलत और शोहरत की कोई कमी नहीं है.

मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर उद्योगपति है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंबानी परिवार में कौन सबसे ज्यादा अमीर है? कौन रिलायंस का सबसे बड़ा हिस्सेदार है ?

अगर आप सोच रहे हैं कि मुकेश या नीता अंबानी या फिर अंबानी परिवार के बच्चे रिलायंस के सबसे बड़े शेयरहोल्डर्स हैं तो आपका अंदाजा गलत है.

रिलायंस के सबसे ज्यादा शेयर मुकेश अंबानी, नीता अंबानी या फिर उनके तीनों बच्चों, दोनों बहुओं के पास नहीं है.

मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज की सबसे बड़ी इंडिविजुअल शेयरहोल्डर हैं. कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 0.24 फीसदी की है

रिलायंस इंडस्ट्रीज के फाउंडर धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन अंबानी रिलांयंस इंडस्ट्रीज की सबसे बड़ी शेयर होल्डर हैं. उनके पास रिलायंस के 1,57,41,322 शेयर हैं.

FII और पब्लिक शेयरधारकों के पास कंपनी की 49.61 फीसदी इक्विटी है. वहीं मुकेश अंबानी की कंपनी में इंडिविजुअल शेयरहोल्डिंग सिर्फ 0.12 फीसदी, करीब 75 लाख शेयर हैं.

नीता अंबानी के पास भी कंपनी में इंडिविजुअल शेयरहोल्डिंग 0.12% की है. मुकेश और नीता अंबानी के तीनों बच्चों आकाश, अनंत और ईशा अंबानी के पीसा 0.12 फीसदी शेयर है.

जबकि RIL में सबसे बड़ी इंडिविजुअल शेयरहोल्डिंग कोकिलाबेन अंबानी के पास कंपनी की 0.24 फीसदी हिस्सेदारी है. अंबानी परिवार के पास सम्मिलत तौर पर रिलायंस की 50.39 फीसदी हिस्सेदारी है.

कोकिलाबेन कंपनी के प्रबंधन में सीधे तौर पर नहीं जुड़ी हैं. उनकी संपत्ति की बात करें तो कोकिलाबेन की कुल संपत्ति लगभग 18,000 करोड़ रुपये है.

करोड़ों को मालकिन कोकिलाबेन सादगी भरा जीवन जीती हैं. कोकिलाबेन के पास रिलायंस के 1,57,41,322 शेयर्स है. ये शेयर उन्हें रिलायंस का सबसे बड़ा व्यक्तिगत शेयरधारक बनाता है.

VIEW ALL

Read Next Story