ये 9 बैंक दे रहे सबसे सस्‍ता होम लोन, घर लेने पर लाखों की बचत

Kriyanshu Saraswat
Mar 20, 2024

20 से 30 साल का लोन

बैंकों की तरफ से होम लोन 20 और 30 साल के ल‍िये द‍िया जाता है. ब्‍याज दर ज्‍यादा होने पर आपको लोन भी ज्‍यादा चुकाना होता है.

बैंक ऑफ इंड‍िया

बैंक ऑफ इंड‍िया (Bank of India) ने होम लोन की ब्‍याज दर में 15 बेस‍िस प्‍वाइंट की कटौती की है. बैंक की ब्‍याज दर घटकर सबसे कम 8.3 प्रत‍िशत पर रह गई.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में ब्याज दर 8.35% और 11.15% के बीच हैं. बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ईएमआई 26,283 रुपये से 30,762 रुपये के बीच होगी.

यूनियन बैंक

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.35% से 10.75% तक के ब्याज पर होम लोन देता है. इसकी ईएमआई 26,283 से 30,457 रुपये की होती है.

बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्याज दर 8.40% से 10.65% के बीच है. इस ब्‍याज दर बीओबी की ईएमआई 25,845 रुपये से 30,153 रुपये के बीच है.

पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की ब्‍याज दर 8.45% से 10.25% तक है. इस ह‍िसाब से ईएमआई 25,845 रुपये से 29,150 रुपये तक बनती है.

केनरा बैंक

केनरा बैंक की ब्याज दर 8.50% से 11.25% तक है. इस तरह ईएमआई 25,845 रुपये से 31,478 रुपये तक होती है.

एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक 8.70% की ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है. इस ह‍िसाब से 26,416 रुपये की ईएमआई होती है.

एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक की ब्‍याज दर 8.75% से लेकर 13.30% है. इस ह‍िसाब से बैंक के लोन की ईएमआई 26,511 रुपये होती है.

VIEW ALL

Read Next Story