मैकडोनाल्ड में ₹1800 की नौकरी, आज टीम मोदी की फायरब्रांड नेता, करोड़ों में मालकिन

Bavita Jha
Mar 14, 2024

कैसे हुई शुरुआत

1998 में स्मृति फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लेने मुंबई पहुंची थी. न तो वो मिस इंडिया जीत पाई न ही एक्ट्रेस बन पाई.

एयरलाइंस में काम करने का शौक

स्मृति जेट एयरवेज में काम करना चाहती थीं, ताकि वह अपने पिता के उधार लिए पैसे लौटा सके. लेकिन इंटरव्यू में वो रिजेक्ट हो गई.

पैसे खत्म, संघर्ष शुरू

पिता ने जो वक्त दिया था वो भी खत्म हो गया और पैसे भी. जेब में सिर्फ 200 रुपये थे. पेट भरने के लिए उन्होंने मुंबई के बांद्रा स्थित मैकडोनाल्ड में नौकरी कर दी.

मैकडोनाल्ड में की नौकरी

स्मृति ईरानी ने मैकडोनाल्ड में नौकरी करते हुए झाड़ू-पोछा से लेकर ट्रे साफ करने तक का काम किया. सैलरी के तौर पर उन्हें 1800 रुपये महीना मिलता था.

एकता ने दिया पहला ब्रेक

कर्ली टेल्स के साथ इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने बताया कि टीवी इंडस्ट्री में रोल पाने के लिए वो संघर्ष कर रही थी. उन्होंने कई ऑडिशन दिए, लेकिन रिजेक्ट होती रही.

ऐसे मिला पहला रोल

स्मृति ईरानी को एकता कपूर ने पहला ब्रेक दिया. उन्हें क्योंकि सास भी कभी बहू थी के लीड रोल तुलसी वीरानी के लिए चुना गया.

1200-1400 रुपये रोज

जहां उन्हें 1800 रुपये महीने का मिल रहा था. उन्हें 1200-1400 रुपये रोज के मिलने लगे. उन्होंने फौरन रोल के लिए हां कर दिया, ये तक नहीं जाना कि रोल किसका है.

टीवी से राजनीति में मिली एंट्री

स्मृति का किरदार तुलसी वीरानी सुपरहिट हुआ. उन्हें घर-घर में पहचान मिली. इसी पॉपुलैरिटी ने उन्हें राजनीति में आने का मौका दिया.

मजदूरी से मशहूर होने का सफर

स्मृति ईरानी के लिए 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' वरदान साबित हुआ. उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई थी कि बीजेपी ने उन्हें टिकट देकर मैदान में उतारा.

कितनी है दौलत

माईनेता डॉट कॉम के मुताबिक स्मृति ईरानी की कुल संपत्ति 8,83,92,442 करोड़ रुपये की है. करोड़ों की संपत्ति स्मृति ईरानी ने एक्टिंग और बिजनेस से कमाया है.

कितनी है सैलरी

स्मृति ईरानी कैबिनेट मंत्री है. कैबिनेत मंत्री के तौर पर उन्हें हर महीने 1,00,000 रुपए मूल वेतन मिलता है. इसके अलावा निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 70,000 रुपए मिलते हैं.

सैलरी के साथ भत्ता भी

उन्हें ऑफिस भत्ता के तौर पर 60,000 रुपए , सत्कार भत्ता 2,000 रुपए रुपए मिलते हैं,

फायरब्रांड नेता की पहचान

स्मृति ईरानी आज पीएम मोदी की टीम की फायर ब्रांड नेता है. वो अमेठी से सांसद है.

VIEW ALL

Read Next Story