SBI की इस स्कीम में बस एक बार लगाएं पैसा, फिर हर महीने होगी कमाई!

Shivani Sharma
Nov 13, 2023

हर महीने होगी कमाई

अगर आप भी हर महीने कमाई के लिए कोई स्कीम देख रहे हैं तो स्टेट बैंक एक खास स्कीम की सुविधा दे रहा है.

SBI Annuity Scheme

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की SBI Annuity Deposit Scheme आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

120 महीनों के लिए करना है निवेश

SBI Annuity Deposit Scheme में 120 महीनों के लिए निवेश करना होता है.

मिनिमम 1000 रुपये है एन्युटी

इसमें मिनिमम 1000 रुपये है. वहीं, डिपॉजिट अमाउंट की कोई भी लिमिट नहीं है.

कितना मिल रहा है ब्याज?

इस स्कीम में आम लोगों को 6.1 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है.

बैंक टेन्योर पर करता है रीपेमेंट

इस स्कीम में आपको एक बार पैसा डिपॉजिट करना होता है. इसके बाद में बैंक तय किए गए टेन्योर पर रीपेमेंट करता है.

हर महीने बैंक देगा पैसा

इसके अलावा वन टाइम पेमेंट करने पर बैंक आपको हर महीने EMI देगा, जिसमें आपके प्रिंसिपल अमाउंट का एक हिस्सा और इंटरेस्ट मिलेगा.

एफडी से अलग है ये स्कीम

यह स्कीम बैंक एफडी से काफी अलग है. इसमें डिपॉजिटर को एक बार पैसा डिपॉजिट करना होता है. इसके बादमें मैच्योरिटी पर प्रिसिंपल अमाउंट और ब्याज मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story