असम ने गोमांस परोसने पर लगाई रोक, इन राज्यों में होता है सबसे ज्यादा प्रोडक्शन

Sudeep Kumar
Dec 04, 2024

असम सरकार ने रेस्टोरेंट, होटलों और सार्वजनिक स्थलों पर गोमांस परोसने पर रोक लगा दी है.

कॉमर्स मंत्रालय की आर्म APEDA के मुताबिक, साल 2022 में भारत दुनिया का दसवां सबसे बड़ा भैंस मांस निर्यातक देश है.

भैंस के मांस उत्पादन के प्रमुख राज्यों में उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब शामिल हैं.

इसके अलावा भेड़ और बकरी के मांस निर्यात में भी भारत 10वां सबसे बड़ा निर्यातक देश है.

मार्च 2023 में जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2021-22 के दौरान देश में कुल मांस उत्पादन 9.29 मिलियन टन रहा.

यह पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 5.62% की वार्षिक वृद्धि है. सबसे ज्यादा मांस उत्पादन करने वाला राज्य महाराष्ट्र है.

इसके बाद उत्तर प्रदेश (12.14%), पश्चिम बंगाल (11.63%), आंध्र प्रदेश (11.04%), और तेलंगाना (10.82%) रहे.

साल 2023-24 के दौरान भारत ने दुनिया भर में 31,010.10 करोड़ रुपये का भैंस के मांस का निर्यात किया है.

साल 2023-24 के दौरान भारत ने दुनिया भर में 31,010.10 करोड़ रुपये का भैंस के मांस का निर्यात किया है.

VIEW ALL

Read Next Story