आपको अमीर बनाएंगे ये फंड... पैसा लगाने वालों को मिला 100% तक का रिटर्न
Shivani Sharma
Mar 19, 2024
म्यूचुअल फंड्स बड़े कमाल का निवेश ऑप्शन है. इस पर निवेशकों को 100 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न मिल रहा है.
आज हम आपको कुछ ऐसे फंड के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को 100 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है.
क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने पिछले दस सालों में निवेशकों को 1020.85 फीसदी रिटर्न दिया है.
इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड - डायरेक्ट प्लान ग्रोथ ने निवेशकों को 638 प्रतिशत (AuM) रिटर्न दिया है.
इस लिस्ट में HDFC ELSS Tax Saver स्कीम शामिल है, जिसने निवेशकों को 23.71 फीसदी CAGR का रिटर्न दिया है.
अगर किसी निवेशक ने इस फंड में 1 लाख लगाया होता तो 28 सालों में 3.79 करोड़ रुपये का रिटर्न मिला है.
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ने भी निवेशकों को 22.64 फीसदी सीएजीआर का रिटर्न दिया है।
फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड ने 19.51 फीसदी, फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड ने 19.35 फीसदी और एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड ने 19.01 फीसदी सीएजीआर का रिटर्न दिया है.
बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच में एसबीआई स्मॉल कैप फंड ने 10 सालों में निवेशकों को 1108.12 फीसदी का रिटर्न दिया है.