हम तो दुनिया में सबसे तेज हैं... कंगाल पाक और चीन की GDP का क्या है हाल?
Shivani Sharma
Mar 06, 2024
दुनियाभर में इस समय भारत काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. लेकिन ऐसे में अगर देशों की जीडीपी की बात की जाए तो आपको क्या लगता है कौन सा देश इसमें सबसे आगे होगा...?
7 फरवरी 2024 को IMF की तरफ से जारी डाटा के मुताबिक, 2024 में टॉप-5 देशों की लिस्ट में अमेरिका, चीन, जापान, जर्मनी और भारत का नाम शामिल है.
अमेरिका
अमेरिकी की जीडीपी इस समय 27,974 बिलियन डॉलर है. इस समय दुनिया में अमेरिका की जीडीपी पहले नंबर पर है.
चीन
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस लिस्ट में दूसरा स्थान चीन का है. चीन की जीडीपी 18,566 बिलियन डॉलर है.
जर्मनी
जर्मनी की जीडीपी दुनियाभर के देशों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. इस समय जर्मनी की जीडीपी 4,730 बिलियन डॉलर है.
जापान
जापान इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. जापान की जीडीपी 4,291 बिलियन डॉलर है.
भारत
इसके अलावा भारत की जीडीपी दुनिया में पांचवे नंबर पर है. भारत की जीडीपी 4,112 बिलियन डॉलर है.
पाकिस्तान जीडीपी
IMF की जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की कुल जीडीपी 341 बिलियन डॉलर रह गई है.
भारत-पाक की जीडीपी में बड़ा अंतर
भारत और पाकिस्तान की जीडीपी में काफी बड़ा अंतर है. पाकिस्तान की जीडीपी से ज्यादा भारत में टाटा ग्रुप का मार्केट कैप है.
टाटा ग्रुप के एमकैप से भी कम है पाक की GDP
टाटा ग्रुप का कुल मार्केट कैप 365 बिलियन डॉलर का और पाक की जीडीपी 341 बिलियन डॉलर है.