भारत में कितनी तरह का होता है सरकारी बजट? जानें हर एक की खासियत

Zee News Desk
Jul 16, 2024

संतुलित बजट

सरकार की आमदनी और खर्च दोनों बराबर हो तो उसे संतुलित बजट कहते हैं. यह बजट सबसे बेस्ट माना जाता है.

असंतुलित बजट

अगर सरकार की आमदनी कम हो और खर्च ज्यादा हो तो उसे असंतुलित बजट कहा जाता है.

सरप्लस बजट

इस बजट में सरकार की आमदनी तो ज्यादा होती है लेकिन खर्च कम होता है.

डेफिसिट बजट

इस बजट में सरकार के आमदनी कम होती है लेकिन खर्च ज्यादा होता है.

विकासशील देश

डेफिसिट बजट विकासशील देशों के लिए अच्छा होता है. हालांकि इससे देश पर कर्ज भी बढ़ जाता है.

अंतरिम बजट

यह बजट आम चुनाव के बाद बनी सरकार द्वारा पेश किया जाता है.

बहस एवं योजनाएं

अंतरिम बजट को पेश करने में किसी तरह का कोई चर्चा और बहस नहीं होता है. साथ ही इसमें किसी नई योजनाओं का भी जिक्र नहीं होता है.

पूर्ण बजट

यह बजट 1 फरवरी को वित्त मंत्री द्वारा सांसद में पेश किया जाता है.

चर्चा

इस बजट को पास करने पर संसद में चर्चा और बहस बी होता है. साथ ही कई योजनाओं को भी इसी बजट में पास कराया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story