बजट पेश करने वाली निर्मला सीतारमण कितनी संपत्ति की हैं मालकिन?

Jul 23, 2024

बजट पेश

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट मंगलवार को लोकसभा में पेश किया.

निर्मला सीतारमण की संपत्ति

क्या आप जानते हैं कि देश का बजट संभालने और लोकसभा में पेश करने वाली मंत्री निर्मला सीतारमण कितनी संपत्ति की मालकिन हैं?

कितनी पढ़ी हैं निर्मला सीतारमण

18 अगस्त 1959 को तमिलनाडु के मदुरै में जन्मी निर्मला सीतारमण ने जेएनयू से अर्थशास्त्र में मास्टर और एम.फिल किया है.

ताकतवर महिलाओं में शामिल

पिछले साल फोर्ब्स ने निर्मला सीतारमण को दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया था.

2.5 करोड़ की कुल संपत्ति

2022 में राज्यसभा चुनाव के दौरान दाखिल हलफनामे के अनुसार निर्मला सीतारमण की संपत्ति 2,50,99,396 रुपये थी.

कुल चल और अचल संपत्ति

निर्मला सीतारमण की कुल चल और अचल संपत्ति साल 2022 में 2,50,99,396 रुपये थी.

कितना सोना और चांदी

हलफनामे के अनुसार, निर्मला सीतारमण के पास 315 ग्राम सोना और 2 किलो चांदी थी.

नहीं है कोई कार

निर्मला सीतारमण के पास कोई कार नहीं है. हलफनामे के अनुसार, उनके पास एक बजाज चेतक स्कूटर है, जिसकी कीमत 28,200 रुपये है.

30.44 लाख का लोन

हलफनामे के अनुसार, निर्मला सीतारमण ने केनरा बैंक से 30.44 लाख रुपये का लोन भी ले रखा है.

VIEW ALL

Read Next Story