बजट का इंतजार हर साल पूरे देश को रहता है. इस बार 1 फरवरी, 2025 को बजट पेश किया जाएगा.
ऐसे में आप में से काफी लोगों के मन में ये सबाल जरूर आता होगा कि हर साल 1 फरवरी को ही क्यों बजट पेश किया जाता है.
इस बात का जवाब भारत के वित्तीय इतिहास में छिपा है. पहले बजट 28 फरवरी को पेश किया जाता था.
लेकिन, साल 2017 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश करने की तारीख को बदलकर 1 फरवरी कर दिया था.
उनका कहना था कि साल के अंत में बजट पेश करने से सरकार के पास नए वित्तीय वर्ष में बदलाव लागू करने के लिए बहुत कम समय बचता था.
बजट पेश होने के बाद नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत होती है, जिससे प्राइवेट सेक्टर के पास बजट के आधार पर निवेश करने के लिए समय मिल जाता है.
Disclaimer
यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले फैक्ट्स जरूर चेक कर लें.