इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 4 करोड़ रुपये, 40000% से ज्यादा का दिया रिटर्न

Himanshu Kothari
Nov 03, 2023

शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर भी हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. मल्टीबैगर शेयरों में निवेशकों का पैसा कई गुना बढ़ते हुए भी देखा गया है.

वहीं कुछ शेयर ने कम रिटर्न दिया तो कुछ शेयरों ने ज्यादा रिटर्न दिया लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं, जिसने अपने निवेशकों को 40000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

आज के वक्त में इस कंपनी के एक शेयर की कीमत हजारों में या लाखों में नहीं, बल्कि करोड़ों में हैं. इस कंपनी का एक शेयर 4 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का है.

दरअसल, हम जिस कंपनी के शेयर की बात कर रहे हैं वो अमेरिका की कंपनी है और उसका नाम Berkshire Hathaway है.

दुनिया के मशहूर निवेशक Warren Buffett इस कंपनी के CEO हैं.

कंपनी के एक शेयर की कीमत 5,30,340 डॉलर है. यानी भारतीय रुपयों में इसके एक शेयर की कीमत 4.41 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी.

नवंबर 1983 में शेयर की कीमत 1320 डॉलर थी. 1983 में 1 डॉलर की कीमत करीब 10 रुपये थी. ऐसे में तब एक शेयर की भारतीय करेंसी में कीमत 13200 रुपये के करीब होती. वहीं आज 40 साल बाद उन 13200 रुपये की कीमत 4.41 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है.

इसके साथ ही तब से अब तक इस कंपनी के निवेशकों को 40 हजार फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न मिला है.

कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई 566570 डॉलर है और इसका 52 वीक लो प्राइज 426136 डॉलर है.

VIEW ALL

Read Next Story