क्‍या है PMGKAY? 81 करोड़ लोगों को होगा सीधा फायदा

Kriyanshu Saraswat
Nov 04, 2023

2020 में शुरू हुई

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्‍न योजना (PMGKAY) को मोदी सरकार ने कोव‍िड महामारी के दौरान 2020 में शुरू क‍िया था.

सस्‍ते राशन की सुव‍िधा

योजना के तहत सरकार राशन की दुकानों से राशन कार्ड धारक पर‍िवार को सस्‍ता राशन द‍िया जाता है.

5 किलो अनाज की सुव‍िधा

योजना के तहत लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति हर महीने 5 किलो चावल या गेहूं मुफ्त दिया जाता है.

2 लाख आमदनी वालों को फायदा

लाभार्थियों में एनएफएसए (NFSA) के तहत पंजीकृत सभी परिवार शामिल हैं. जिन परिवारों की सालाना आमदनी 2 लाख रुपये से कम है.

31 द‍िसंबर 2023 तक थी पहले

योजना को प‍िछले द‍िनों सरकार की तरफ 31 द‍िसंबर 2023 तक बढ़ाया गया था.

31 द‍िसंबर 2028 तक फायदा

योजना को 31 द‍िसंबर 2023 से आगे बढ़ाने को लेकर माना जा रहा था क‍ि सरकार इसे फ‍िर से बढ़ाएगी. अब योजना का फायदा 31 द‍िसंबर 2028 तक म‍िलेगा.

पांच साल के ल‍िए बढ़ाया

4 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्‍तीसगढ़ में चुनावी रैली के दौरान योजना को पांच साल के ल‍िए आगे बढ़ाने का ऐलान कर द‍िया है.

दोनों योजना को म‍िलाया

केंद्र सरकार की तरफ से प‍िछले द‍िनों पीएमजीकेएवाई और एनएफएसए योजना को साथ म‍िला द‍िया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story